एक्सप्लोरर
4 डिवाइस और 1 चार्जर...सभी एकसाथ होंगे चार्ज, Chargeasap ने पेश किया च्यूइंगम बॉक्स जैसा चार्जर
सिडनी के एक इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Chargeasap में एक ऐसा चार्जर पेश किया है जो च्यूइंगम बॉक्स की तरह दिखता है और ये एक साथ कई डिवाइस को फटाफट चार्ज कर देता है. इसकी कीमत चौंकाने वाली है.
4 इन 1 चार्जर. (इमेज सोर्स-chargeasap)
1/6

गैजेट्स का ये जमाना है. हर किसी के पास आज स्मार्टफोन, लैपटॉप, टेबलेट, एयरपोड्स आदि कई गैजेट्स होते हैं. जब इन्हें चार्ज करने की बात आती है तो सभी का अलग चार्जर है और लोगों को चार्जर कैरी करके एक जगह से दूसरी जगह जाना पड़ता है. कुछ लोग तो दूसरे के चार्जर यूज कर लेते हैं लेकिन जो बैटरी के प्रति कॉन्शियस होते हैं वो अपना चार्जर इस्तेमाल करते हैं और कई बार ढेर सारे चार्जर कैरी करने की वजह से उन्हें परेशानी और इरिटेशन भी होती है. लेकिन अब इसका समाधान सिडनी के एक इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड Chargeasap ने निकाल लिया है.
2/6

इलेक्ट्रॉनिक ब्रांड Chargeasap ने एक च्यूंइगम बॉक्स जैसा चार्जर पेश किया है जिसका नाम Zeus है. ये 270W GaN तकनीक से लैस है जो एक साथ चार डिवाइस को फटाफट चार्ज कर सकता है. यानी आपके लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, एयरपोड्स आदि सभी एक साथ चार्ज हो सकते हैं.जो काम से कई जगह ट्रेवल करते हैं उनके लिए ये बेस्ट है.
Published at : 22 Jan 2023 02:45 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड























