एक्सप्लोरर
YouTube का बड़ा फैसला! इस दिन से नहीं इस्तेमाल कर पाएंगे ये फीचर, जानें क्या है बंद होने की वजह
Youtube Trending Page: अगर आप YouTube के ट्रेंडिंग सेक्शन में रोज़ झांकते हैं तो अब आपको निराशा हो सकती है.
अगर आप YouTube के ट्रेंडिंग सेक्शन में रोज़ झांकते हैं तो अब आपको निराशा हो सकती है. YouTube ने ऐलान किया है कि वह 21 जुलाई 2025 से अपने ‘Trending Page’ को हमेशा के लिए बंद कर रहा है. यह पेज साल 2015 में लॉन्च किया गया था, जहां प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा वायरल हो रहे वीडियो दिखाए जाते थे. लेकिन अब कंपनी का कहना है कि इसकी ज़रूरत पहले जैसी नहीं रही.
1/5

YouTube ने अपने ब्लॉग में बताया कि बीते कुछ सालों में ट्रेंडिंग पेज पर यूज़र विज़िट्स में भारी गिरावट आई है. अब लोग वायरल वीडियो तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्ते अपना रहे हैं जैसे Shorts, सर्च सजेशन, कम्युनिटी पोस्ट्स और वीडियो के कमेंट्स. इस बदले हुए यूज़र बिहेवियर के चलते ट्रेंडिंग पेज की अहमियत धीरे-धीरे खत्म हो रही थी.
2/5

कंपनी ने बताया है कि अब ट्रेंडिंग कंटेंट देखने के लिए यूज़र YouTube Charts का सहारा ले सकते हैं. अभी ये चार्ट्स केवल YouTube Music में मौजूद हैं जहां ट्रेंडिंग म्यूजिक वीडियो, टॉप पॉडकास्ट और लोकप्रिय ट्रेलर्स जैसे विकल्प मिलते हैं.
Published at : 16 Jul 2025 07:44 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट

























