एक्सप्लोरर
अरे गजब! आपका राउटर भी जासूस बन गया, Wi-Fi सिग्नल अब बताएगा रूम में कौन मौजूद है
Wifi: कभी सोचा है कि आपका वाई-फाई राउटर सिर्फ इंटरनेट देने तक ही सीमित नहीं है? हालिया शोध यह बताने लगा है कि सामान्य वाई-फाई सिग्नल भी कमरे में किसी की मौजूदगी और हिल-डुल तक का पता लगा सकते हैं
कभी सोचा है कि आपका वाई-फाई राउटर सिर्फ इंटरनेट देने तक ही सीमित नहीं है? हालिया शोध यह बताने लगा है कि सामान्य वाई-फाई सिग्नल भी कमरे में किसी की मौजूदगी और हिल-डुल तक का पता लगा सकते हैं बिना उस व्यक्ति के पास किसी डिवाइस के. जर्मनी के Karlsruhe Institute of Technology (KIT) के वैज्ञानिकों ने ऐसी तकनीक विकसित की है जो रेडियो तरंगों के व्यवहार को पढ़कर किसी व्यक्ति की उपस्थिति और उसके मूवमेंट्स की छवि बना लेती है. जैसे कैमरा प्रकाश के साथ दृश्य बनाता है वैसे ही यह सिस्टम रेडियो सिग्नलों से वातावरण की रूपरेखा निकलता है.
1/6

शोधकर्ता बताते हैं कि इस तकनीक के लिए किसी खास हाई-टेक उपकरण की जरूरत नहीं है घर या कैफे में पड़ी कोई भी सामान्य वाई-फाई इकाई जो बीमफॉर्मिंग फ़ीडबैक इंफॉर्मेशन (BFI) के रूप में सिग्नल भेजती है इसी काम के लिए प्रयोग में लाई जा सकती है.
2/6

BFI सिग्नलें डिवाइसों के बीच बिना एन्क्रिप्शन के आदान-प्रदान होती हैं और इन्हें थर्ड-पार्टी द्वारा पढ़ा जा सकता है. शोधकर्ताओं ने कई लोगों पर परीक्षण कर यह पाया कि इन सिग्नलों से पहचान करने की दर बेहद अधिक थी जिससे निजी प्राइवेसी को गंभीर जोखिम हो सकता है.
Published at : 15 Oct 2025 10:37 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























