एक्सप्लोरर
Women's Day Special: रेवती अद्वैती से अंजली सूद तक, ये भारतीय मूल की महिलाएं हैं ग्लोबल कंपनियों की CEO
International Women's Day: आने वाली 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा. इससे पहले हम आपको उन भारतीय मूल की महिलाओं के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कि ग्लोबल कपंनियों में CEO पद पर हैं.
हर साल 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं उन भारतीय महिलाओं के बारे में जो कि ग्लोबल कंपनियों में बतौर सीईओ काम कर रही हैं. ये महिलाएं इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर टेक्नोलॉजी तक हर सेक्टर में अपना दबदबा बनाए हुए हैं. आइए इन महिलाओं के बारे में जानते हैं.
1/6

पहला नाम रेवती अद्वैती का है, जो कि अमेरिका-सिंगापुर में बेस्ड मैन्यूफेक्चरिंग कंपनी फ्लेक्स की सीईओ हैं. फ्लेक्स वह कंपनी है, जो चॉइस का ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर है. भारत में जन्मीं रेवती अपने परिवार के साथ गुजरात, बिहार और असम में रह चुकी हैं. इन्होंने बिड़ला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की है तो वहीं थंडरबर्ड स्कूल ऑफ ग्लोबल मैनेजमेंट से एमबीए कर चुकी हैं.
2/6

दूसरा नाम रेशमा केवलरामानी का है, जो कि अमेरिकी बायोफार्मास्युटिकल कंपनी वर्टेक्स फार्मास्यूटिकल की प्रेसिडेंट और सीईओ के रूप में कार्यरत हैं. रेशमा ने 12 सालों तक एम्जेन नाम की एक बायोफार्मास्युटिकल कंपनी में काम किया है. केवलरामानी का जन्म मुंबई में हुआ था. बाद में वो अपने माता-पिता के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गईं थी.
Published at : 06 Mar 2024 04:12 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
झारखंड
इंडिया
साउथ सिनेमा
























