ट्रंप के 500% टैरिफ से किन सेक्टर्स पर पड़ेगा असर, भारत में कहां-कहां आएगा नौकरी का संकट?
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 500% टैरिफ वाले फैसले से दुनिया भर के देशों की चिंताएं बढ़ गई हैं. इस फैसले से देश भर में नौकरियों पर भी संकट हो सकता है.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के एक बड़े फैसले ने दुनिया की राजनीति के साथ-साथ भारत की अर्थव्यवस्था में भी हलचल मचा दी है. रूस से जुड़े प्रतिबंधों को और सख्त करने के लिए लाए गए ‘Sanctioning Russia Act of 2025’ को ट्रंप की मंजूरी मिल चुकी है. इस कानून के तहत उन देशों पर 500 प्रतिशत तक का भारी टैरिफ लगाया जा सकता है, जो रूस से तेल, गैस या अन्य अहम चीजों का व्यापार कर रहे हैं. भारत भी ऐसे ही देशों में शामिल है, इसलिए इस फैसले का सीधा असर भारत पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है.
भारत पिछले कुछ वर्षों से रूस से बड़ी मात्रा में कच्चा तेल और अन्य ऊर्जा संसाधन खरीद रहा है. यूक्रेन युद्ध के बाद जब कई पश्चिमी देशों ने रूस से दूरी बना ली, तब भारत ने सस्ता रूसी तेल खरीदकर अपनी ऊर्जा जरूरतें पूरी कीं. इससे भारत को आर्थिक फायदा भी हुआ. लेकिन अब ट्रंप सरकार के नए कानून ने इस रास्ते को मुश्किल बना दिया है. अगर भारत रूस से तेल और अन्य सामान खरीदना जारी रखता है, तो अमेरिका भारत से आने वाले उत्पादों पर 500 प्रतिशत तक टैरिफ लगा सकता है.
कौन-कौन से सेक्टर होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
आईटी और टेक सेक्टर- भारत का आईटी सेक्टर अमेरिका पर काफी हद तक निर्भर है. बड़ी-बड़ी आईटी कंपनियों की कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार से आता है. टैरिफ और व्यापार तनाव बढ़ने से अमेरिकी कंपनियां भारतीय आईटी सेवाओं पर खर्च कम कर सकती हैं. इससे नई भर्तियों पर असर पड़ेगा और नौकरियों में कटौती का खतरा भी बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें - अग्निवीरों के फर्स्ट बैच को पूरे होने वाले हैं चार साल, जानें इनका क्या होगा और कैसे मिलेगी नौकरी?
टेक्सटाइल और गारमेंट उद्योग- भारत से कपड़े और रेडीमेड गारमेंट्स का बड़ा हिस्सा अमेरिका जाता है. अगर इन पर भारी टैक्स लगाया गया, तो भारतीय उत्पाद महंगे हो जाएंगे. इससे अमेरिकी खरीदार दूसरे देशों का रुख कर सकते हैं. इसका सीधा असर फैक्ट्रियों और वहां काम करने वाले लाखों मजदूरों पर पड़ेगा.
फार्मा सेक्टर- भारत को दुनिया की फार्मेसी कहा जाता है और अमेरिका भारतीय दवाओं का सबसे बड़ा बाजार है. टैरिफ बढ़ने से भारतीय दवाएं महंगी होंगी, जिससे निर्यात घट सकता है. इससे दवा कंपनियों की कमाई और नौकरियों पर असर पड़ सकता है.
ऑटो और ऑटो पार्ट्स- भारत से ऑटो पार्ट्स और गाड़ियों के कुछ हिस्से अमेरिका भेजे जाते हैं. टैरिफ बढ़ने पर इनका निर्यात कम हो सकता है, जिससे इस सेक्टर में भी नौकरी का संकट खड़ा हो सकता है.
यह भी पढ़ें - क्या ज्यादा मुस्लिम छात्रों की वजह से छिनी वैष्णो देवी मेडिकल कॉलेज की मान्यता? NMC के फैसले पर क्यों उठ रहे सवाल?
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























