एक्सप्लोरर
भारत का पहला डुअल सिम फोन कौन सा था? जानिए किसने किया करोड़ों यूजर्स का जीवन आसान
India’s First Dual SIM Phone: मोबाइल फोन आज सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. कॉलिंग, मेसेजिंग, बैंकिंग, वर्क हर चीज इसके बिना अधूरी लगती है.
मोबाइल फोन आज सिर्फ एक गैजेट नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरत बन चुका है. कॉलिंग, मेसेजिंग, बैंकिंग, वर्क हर चीज इसके बिना अधूरी लगती है. लेकिन एक समय ऐसा भी था जब लोग दो नंबर इस्तेमाल करने के लिए दो-दो फोन साथ रखते थे. ऑफिस का अलग नंबर और निजी नंबर को संभालना यूज़र्स के लिए बड़ी परेशानी बन चुका था. इसी दिक्कत का हल लेकर आया भारत का पहला डुअल सिम फोन जिसने मोबाइल इस्तेमाल का पूरा तरीका ही बदल दिया.
1/6

शुरुआत में कंपनियां ऐसे फीचर फोन बनाती थीं जिनमें एक ही सिम लगाया जा सकता था लेकिन जैसे-जैसे लोगों की जरूरतें बढ़ीं, वैसे-वैसे फोन में बदलाव भी आने लगे. दो सिम को एक साथ इस्तेमाल करने का आइडिया उस समय क्रांतिकारी था और जब यह फोन आया तो करोड़ों यूज़र्स की मुश्किलें एक झटके में आसान हो गईं.
2/6

भारत में डुअल सिम विकल्प देने वाली शुरुआती कंपनी बनी HMD Global, जिसने Nokia 150 Dual SIM लॉन्च किया. यह फोन दो वर्ज़न में आया Nokia 150 और Nokia 150 Dual SIM. उस दौर में यह मोबाइल अपनी मजबूती और सादगी के लिए काफी पसंद किया गया.
Published at : 24 Nov 2025 01:43 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























