एक्सप्लोरर
इन डिवाइसों में बंद हो जाएगा WhatsApp! फटाफट चेक करें कहीं आपका फोन भी तो नहीं है शामिल
Whatsapp: आज के डिजिटल दौर में WhatsApp न सिर्फ बातचीत का एक अहम जरिया बन चुका है, बल्कि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप भी है.

आज के डिजिटल दौर में WhatsApp न सिर्फ बातचीत का एक अहम जरिया बन चुका है, बल्कि यह दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला मैसेजिंग ऐप भी है. अगर आप भी रोजाना WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये जानना जरूरी है कि कुछ पुराने स्मार्टफोन्स में यह ऐप अब काम करना बंद कर देगा. दरअसल, WhatsApp ने अपने सिस्टम की न्यूनतम आवश्यकताओं को अपडेट किया है, जिससे वे डिवाइस जो इन नए मानकों पर खरे नहीं उतरते उन पर ऐप का सपोर्ट बंद किया जा रहा है.
1/6

Meta द्वारा संचालित यह प्लेटफॉर्म अब केवल उन्हीं डिवाइसेज़ पर काम करेगा जो iOS 15.1 या Android 5.1 जैसे न्यूनतम या उससे नए सॉफ्टवेयर वर्जन पर चल रहे हों. यानी यदि आपका फोन इससे पुराने वर्जन पर काम करता है तो आप उसमें WhatsApp के मैसेजिंग या कॉलिंग जैसे फीचर्स का उपयोग नहीं कर पाएंगे.
2/6

iPhone की बात करें तो iPhone 5s, iPhone 6 और iPhone 6 Plus जैसे मॉडल अब WhatsApp से बाहर हो जाएंगे क्योंकि ये लेटेस्ट iOS वर्जन को सपोर्ट नहीं करते. हालांकि iPhone 6s, 6s Plus और पहला iPhone SE अभी भी इस्तेमाल किए जा सकते हैं क्योंकि उन्हें अपडेट करने की सुविधा मौजूद है. वहीं, Android फोन में Samsung Galaxy S4, Note 3, Sony Xperia Z1, LG G2, Huawei Ascend P6, Moto G (पहली पीढ़ी) और HTC One X जैसे डिवाइसेज़ अब WhatsApp के साथ काम नहीं करेंगे. कुल मिलाकर, Android 5.0 या इससे पुराने वर्जन वाले किसी भी फोन पर अब WhatsApp नहीं चलेगा.
3/6

अगर आपको यह जानना है कि आपका फोन इस लिस्ट में आता है या नहीं, तो इसके लिए सबसे पहले आपको अपने डिवाइस का ऑपरेटिंग सिस्टम वर्जन चेक करना होगा. iPhone यूजर सेटिंग्स में जाकर "जनरल" और फिर "अबाउट" सेक्शन में जाकर iOS वर्जन देख सकते हैं. वहीं Android यूजर सेटिंग्स में "अबाउट फोन" में जाकर अपने सॉफ़्टवेयर वर्जन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
4/6

WhatsApp जैसे ऐप समय-समय पर अपने सिस्टम और फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए पुराने डिवाइसों का सपोर्ट बंद कर देते हैं. Meta का कहना है कि वे हर साल यह मूल्यांकन करते हैं कि कौन-कौन से डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम अब पुराने हो चुके हैं जिनमें न तो ज़रूरी सुरक्षा अपडेट होते हैं और न ही वे ऐप के लेटेस्ट फीचर्स को सपोर्ट कर पाते हैं.
5/6

ऐसे डिवाइसों का सपोर्ट बंद करके WhatsApp अपने बाकी यूजर्स को बेहतर सुरक्षा, बेहतर परफॉर्मेंस और नए फ़ीचर्स का अनुभव देने पर ध्यान केंद्रित करता है.
6/6

अगर आप चाहते हैं कि WhatsApp आपके फोन में बिना किसी रुकावट के चलता रहे, तो ज़रूरी है कि आपका फोन अप-टू-डेट हो. यदि आपके डिवाइस को नया वर्जन नहीं मिल रहा है, तो आपको नया फोन खरीदने का विकल्प भी अपनाना पड़ सकता है. लगातार बदलती तकनीक के साथ चलना ही आज की जरूरत बन गया है.
Published at : 07 Jul 2025 11:38 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड