एक्सप्लोरर
फोन में चला जाए पानी तो क्या करें? जानिए कुछ जरूरी टिप्स जो बचा सकते हैं आपका मोबाइल
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन जरा सी लापरवाही जैसे बारिश में भीग जाना, पानी में गिर जाना , ये सब मोबाइल को खराब करने के लिए काफी है.
आज के दौर में स्मार्टफोन हमारी ज़िंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है. लेकिन जरा सी लापरवाही जैसे बारिश में भीग जाना, पानी में गिर जाना या गलती से कोई लिक्विड फोन पर गिर जाना, ये सब मोबाइल को खराब करने के लिए काफी है. अगर आपके फोन में पानी चला जाए तो घबराएं नहीं बल्कि कुछ स्मार्ट स्टेप्स अपनाकर आप अपने डिवाइस को बचा सकते हैं.
1/6

अगर फोन ऑन है और उसमें पानी चला गया है तो सबसे पहले उसे फौरन स्विच ऑफ कर दें. फोन ऑन रहने से अंदर की सर्किटरी में शॉर्ट सर्किट हो सकता है, जिससे डिवाइस परमानेंटली डैमेज हो सकता है.
2/6

अगर आपका फोन रिमूवेबल बैटरी वाला है तो बैटरी निकाल दें. इसके अलावा सिम कार्ड और मेमोरी कार्ड भी बाहर निकाल लें. इससे पानी इनके संपर्क में आने से पहले ही नुकसान से बचा जा सकता है.
3/6

फोन को किसी नरम सूती कपड़े या टिशू से बाहर से अच्छे से पोंछें. ध्यान रहे कि इसे झटके या बल से न हिलाएं, वरना पानी और अंदर जा सकता है. इसके बाद फोन को कुछ समय के लिए ऐसे स्थान पर रखें जहाँ हवा का प्रवाह अच्छा हो.
4/6

पुराना लेकिन आजमाया हुआ तरीका है, फोन को कच्चे चावलों के डिब्बे में पूरी तरह से दबा कर रख देना. चावल नमी को सोख लेते हैं. फोन को कम से कम 24 से 48 घंटे तक ऐसे ही रखें.
5/6

कई लोग जल्दी में फोन को हेयर ड्रायर या गर्म हवा से सुखाने की कोशिश करते हैं, जो कि खतरनाक हो सकता है. इससे फोन के अंदरूनी पार्ट्स पिघल या खराब हो सकते हैं.
6/6

अगर उपरोक्त तरीकों के बाद भी फोन ऑन नहीं हो रहा या उसमें कोई दिक्कत आ रही है, तो बिना देरी के अथॉराइज्ड सर्विस सेंटर पर दिखाएं. फोन में पानी जाना भले ही बड़ी मुसीबत लगे, लेकिन सही समय पर सही कदम उठाकर आप अपने स्मार्टफोन को फिर से चालू कर सकते हैं.
Published at : 26 May 2025 04:40 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























