एक्सप्लोरर
क्या है YouTube 3 Strike Rule! जानें स्ट्राइक मिलने पर क्या करना चाहिए?
YouTube 3 Strike Rule: अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाने की शुरुआत कर रहे हैं या पहले से एक क्रिएटर हैं तो YouTube के 3 स्ट्राइक नियम को समझना आपके लिए बेहद जरूरी है.
अगर आप यूट्यूब पर कंटेंट बनाने की शुरुआत कर रहे हैं या पहले से एक क्रिएटर हैं तो YouTube के 3 स्ट्राइक नियम को समझना आपके लिए बेहद जरूरी है. यह नियम उन क्रिएटर्स पर लागू होता है जो यूट्यूब की नीतियों, जैसे कॉपीराइट या कम्युनिटी गाइडलाइंस, का उल्लंघन करते हैं. अगर कोई बार-बार ऐसा करता है तो उसके चैनल पर कड़ी कार्रवाई हो सकती है, यहां तक कि चैनल हमेशा के लिए बंद भी किया जा सकता है.
1/6

जानकारी के मुताबिक, पहली बार नियम तोड़ने पर यूट्यूब क्रिएटर को एक हफ्ते तक वीडियो अपलोड करने, लाइव स्ट्रीमिंग करने या कुछ अन्य सुविधाओं के इस्तेमाल से रोक देता है. यह स्ट्राइक 90 दिनों तक सक्रिय रहती है.
2/6

अगर पहली स्ट्राइक के 90 दिन के अंदर दूसरी चेतावनी मिलती है तो पाबंदी की अवधि बढ़ाकर दो हफ्ते कर दी जाती है. तीसरी बार गलती होते ही यूट्यूब उस चैनल को स्थायी रूप से हटा देता है और उससे जुड़ा सारा कंटेंट प्लेटफॉर्म से हटा दिया जाता है. साथ ही उस क्रिएटर के अन्य चैनल भी प्रभावित हो सकते हैं.
Published at : 28 May 2025 08:47 AM (IST)
और देखें























