एक्सप्लोरर
आसमान का बादशाह 'व्हाइट स्वॉन' क्या है? जानें कैसे काम करता है दुश्मनों पर कहर बरपाने वाला रूस का खतरनाक तकनीक
Russian Bomber: जब बात आकाश में रफ्तार, ताकत और तबाही की आती है, तो रूस का 'व्हाइट स्वॉन' यानी Tu-160 बॉम्बर सबसे ऊपर गिना जाता है.
जब बात आकाश में रफ्तार, ताकत और तबाही की आती है, तो रूस का 'व्हाइट स्वॉन' यानी Tu-160 बॉम्बर सबसे ऊपर गिना जाता है. हाल ही में यूक्रेन द्वारा किए गए ‘स्पाइडरवेब ऑपरेशन’ ने रूस की सैन्य तैयारियों को झकझोर कर रख दिया है. इसके जवाब में रूस अब एक के बाद एक घातक हथियारों को एक्टिव कर रहा है जिनमें सबसे प्रमुख है यह सुपरसोनिक बमवर्षक जो दुश्मनों की नींद उड़ाने के लिए काफी है.
1/7

ताज़ा रिपोर्ट्स के अनुसार, रूस ने इस परमाणु बम ले जाने में सक्षम विमान Tu-160 को अब अलास्का के पास चुकोटका क्षेत्र के अनादिर एयरबेस पर तैनात कर दिया है. हालांकि, इस तैनाती की आधिकारिक पुष्टि अभी तक नहीं हुई है लेकिन सैटेलाइट तस्वीरों से इसके संकेत मिले हैं. रूस की वायुसेना में इस जहाज को ‘व्हाइट स्वॉन’ कहा जाता है यानी शांति के आवरण में छिपा विनाश.
2/7

इस विमान को NATO देशों में ‘ब्लैकजैक’ नाम से जाना जाता है. यह आज भी दुनिया का सबसे भारी, तेज़ और अत्याधुनिक सुपरसोनिक बॉम्बर है. 1970 के दशक में सोवियत संघ ने इसे अमेरिकी B-1 लांसर के मुकाबले उतारा था.
Published at : 09 Jun 2025 09:11 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























