एक्सप्लोरर
Bill Gates की सालों पहले की गई भविष्यवाणियां हो रहीं सच! किताब में लिख दी थीं ये बातें
माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स की 1999 में कही कई बातें सच हो रही हैं. उन्होंने 1999 में कई ऐसी प्रेडिक्शन की थीं, जो आज साकार हो चुकी हैं. .यहां उनमें से कुछ प्रेडिक्शन के बारे में बता रहे हैं.
बिल गेट्स की एक किताब में लिखी कई बातें आज सच हो गई हैं
1/6

बिल गेट्स को इतिहास के सबसे बड़े टेक्नोलॉजिस्ट में गिना जाता है. उन्होने अपनी एक किताब में भविष्य के लिए प्रेडिक्शन की थी, जो आज के समय में एकदम सच होती दिख रही हैं.
2/6

प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट्स- बिल गेट्स ने एक प्रेडिक्शन प्राइस कंपेरिजन वेबसाइट को लेकर की थी. उन्होंने कहा था कि भविष्य में सिर्फ एक ही वेबसाइट की मदद से तमाम सर्वर्स का डाटा खंगाला जा सकता है और सभी प्रोडक्ट्स और सर्विसिस के प्राइस को कंपेयर कर सकते हैं.
3/6

मोबाइल डिवाइस पर निर्भरता- आज के समय में हम अपने लगभग सभी कार्यो के लिए अपने फोन पर निर्भर हो गए हैं. इसे लेकर बिल गेट्स ने 1999 में ही प्रेडिक्शन कर दी थी.
4/6

ऑनलाइन पेमेंट्स- आज Paytm से लेकर Googlepay और तमाम प्लेटफॉर्म हैं, जो हमें ऑनलाइन पेमेंट की सुविधा देते हैं. इसका जिक्र भी गेट्स ने अपनी किताब में कर दिया था.
5/6

पर्सनल असिस्टेंट्स- बिल गेट्स ने इसके बारे में भी अपनी किताब में लिखा हुआ है और आज हम सब अपनी डेली लाइफ में भी इसका इस्तेमाल करते है. चाहे वह सीरी हो या एलेक्सा या फिर हो गूगल असिस्टेंट, ये सब हमारे जीवन को आसान बनाने में लगे हुए हैं.
6/6

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का बढ़ना- 1999 में ही बिल गेट्स ने भविष्यवाणी की थी कि आने वाले समय में ऐसे प्लेटफॉर्म होंगे, जिनकी मदद से लोग अपने परिवार और करीबियों के साथ इंटरेक्ट कर पाएंगे. आज सोशल मीडिया का दौर है और उनकी यह बात भी सच साबित हुई है.
Published at : 04 Feb 2025 01:44 PM (IST)
और देखें























