एक्सप्लोरर
Validity Extender Plans: अपने एक्स्ट्रा मोबाइल नंबर को रखना है एक्टिव, तो ये रीचर्ज प्लान हैं इफेक्टिव
अगर आप एक से ज्यादा सिम का इस्तेमाल करते हैं और एक नंबर के लिए बेहतर एक्सटेंडर प्लान चाहते हैं. तो हम आपको यहां कुछ ऐसे ही प्लान की जानकारी देने जा रहे हैं. जो आपके लिए बेहतर हो सकते हैं.
बेस्ट वैलिडिटी एक्सटेंडर प्रीपेड प्लान
1/5

जियो वैलिडिटी एक्सटेंडर जैसा कोई प्लान नहीं देता. इसकी रीचार्ज प्लान में की लिस्ट में सबसे सस्ता रीचार्ज 209 रुपये का है, जिसमें यूजर्स को डेली 1GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कालिंग दी जाती है.
2/5

लेकिन आप डेटा यूज नहीं करना चाहते, तो जियो का वैल्यू प्लान आपके लिए अच्छा रहेगा. इसमें आपको 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ 6GB डेटा, 1000 एसएमएस और अनलिमिटेड कालिंग दी जाती है.
3/5

अगर वोडा-आईडिया के नंबर को एक्टिवेट रखने के लिए रीचर्ज प्लान चाहिए. तो आपके लिए 111 रुपये का प्लान ठीक रहेगा. जिसमें आपको 99 रुपये का टॉक टाइम दिया जाता है. जिसकी वैलिडिटी एक महीने के लिए होती है. इसमें आपको केवल 200 MB डेटा दिया जायेगा. एसएमएस बिलकुल नहीं.
4/5

एयरटेल के रिचार्ज प्लान में भी आपको Vi जैसा 111 रुपये का प्लान मिलता है, लेकिन इसमें पूरे 111 रुपये का टॉक टाइम, जिसकी वैलिडिटी एक महीना और डेटा भी 200 MB. अगर आप मैसेज करते हैं तो, 1 रुपये प्रति लोकल मैसेज और 1.50 रुपये एसटीडी मैसेज के लिए देने पड़ते हैं.
5/5

बीएसएनएल नंबर को रीचार्ज करने के लिए आपको 298 रुपये का रिचार्ज करना पड़ता है जिसमें 52 दिन की वैलिडिटी के साथ डेली 1GB डेटा, 100 एसएमएस और अनलिमिटेड कालिंग मिलती है
Published at : 08 Dec 2022 03:58 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
दिल्ली NCR
क्रिकेट
इंडिया























