एक्सप्लोरर
दिवाली पर अगर भेजे ये 5 मैसेज तो खानी पड़ सकती है जेल की हवा, संभलकर इस्तेमाल करें Whatsapp
Whatsapp: दिवाली का त्योहार आते ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है. हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp ग्रुप में मैसेज भेजता है.
दिवाली का त्योहार आते ही सोशल मीडिया पर शुभकामनाओं का सिलसिला शुरू हो जाता है. हर कोई अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp ग्रुप में मैसेज भेजता है लेकिन अगर आपने बिना सोचे-समझे कुछ गलत कंटेंट शेयर कर दिया तो यह त्योहार आपके लिए बड़ी मुसीबत बन सकता है. WhatsApp भले ही एक निजी चैटिंग ऐप हो लेकिन यहां भेजे गए हर मैसेज पर भारतीय कानून के तहत कार्रवाई हो सकती है. आईटी एक्ट और भारतीय दंड संहिता (IPC) की कई धाराएं ऐसी हैं जो गलत या आपत्तिजनक मैसेज भेजने वालों पर सीधे लागू हो जाती हैं.
1/5

अक्सर लोग मस्ती या मज़ाक में ग्रुप में अडल्ट वीडियो, फोटो या चुटकुले भेज देते हैं. लेकिन अगर किसी सदस्य ने इस पर आपत्ति दर्ज कर दी तो आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत जेल और भारी जुर्माना दोनों लग सकता है. इसलिए सिर्फ फॉरवर्ड दबाने से पहले भी ज़िम्मेदारी ज़रूरी है क्योंकि एक क्लिक आपकी मुश्किलें बढ़ा सकता है.
2/5

अगर किसी ग्रुप में आपने ऐसा पोस्ट शेयर किया जिसमें देशविरोधी बातें हों या किसी धर्म, जाति या संस्था को लेकर भड़काऊ भाषा का प्रयोग किया गया हो तो पुलिस इसे गंभीर अपराध मानती है. ऐसे मामलों में देशद्रोह या राष्ट्रविरोधी गतिविधियों से जुड़ी धाराएं भी लग सकती हैं जिससे गिरफ्तारी तक की नौबत आ सकती है.
Published at : 18 Oct 2025 12:44 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement























