एक्सप्लोरर
ये है मेड-इन-इंडिया मोबाइल जिसे हैक करना नामुमकिन, सिर्फ चुनिंदा देशों के पास है ऐसी हाई-टेक्नोलॉजी, जानिए पूरी जानकारी
भारतीय सेना ने हाल ही में अपने घरेलू सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम का इस्तेमाल कर दुनिया को यह संदेश दिया है कि अब भारत भी उन चुनिंदा देशों की कतार में है जिनके पास सुरक्षित संचार तकनीक मौजूद है.
भारतीय सेना ने हाल ही में अपने घरेलू सुरक्षित मोबाइल इकोसिस्टम ‘संभव’ (Secure Army Mobile Bharat Version) का इस्तेमाल कर दुनिया को यह संदेश दिया है कि अब भारत भी उन चुनिंदा देशों की कतार में शामिल हो चुका है जिनके पास पूरी तरह सुरक्षित संचार तकनीक मौजूद है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान इस मेड-इन-इंडिया मोबाइल का इस्तेमाल किया गया और यही सिस्टम कमांड और कम्युनिकेशन का मुख्य साधन बना.
1/5

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सेना अब वॉट्सऐप जैसी विदेशी एप्स पर निर्भर नहीं है और ‘संभव’ को और ज्यादा सुरक्षित बनाने के लिए लगातार अपग्रेड किया जा रहा है. जनरल द्विवेदी के अनुसार मई में पाकिस्तान के खिलाफ चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर में सैनिकों, कमांडरों, वैज्ञानिकों और नीति-निर्माताओं ने मिलकर एक राष्ट्रव्यापी रणनीति के तहत काम किया. उन्होंने इसे एक ऐतिहासिक इंटेलिजेंस-आधारित कार्रवाई बताया जिसने भारत की आतंकवाद-रोधी नीति को नई दिशा दी.
2/5

जनवरी 2024 में लॉन्च हुआ ‘संभव’ आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है. यह एक एंड-टू-एंड सुरक्षित मोबाइल प्लेटफॉर्म है जो 5G तकनीक पर आधारित है और मल्टी-लेयर एन्क्रिप्शन से लैस है. इस सिस्टम के जरिए अधिकारी चलते-फिरते सुरक्षित तरीके से कनेक्ट रह सकते हैं और डॉक्यूमेंट, तस्वीरें या वीडियो बिना किसी लीक के आदान-प्रदान कर सकते हैं. वॉट्सऐप के विकल्प के रूप में इसमें M-Sigma नामक एक स्वदेशी एप भी शामिल है जो पूरी तरह सुरक्षित है.
Published at : 20 Sep 2025 01:54 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट

























