एक्सप्लोरर
SmartPhone Buying Tips: भले ही देरी हो जाए लेकिन इन फीचर्स के साथ ही खरीदें नया स्मार्टफोन, नहीं तो बाद में होगा पछतावा
कई बार लोग मोबाइल खरीदते समय उसके फीचर्स देखने बजाय, उसके कलर देख कर ही पसंद कर लेते हैं. हम कुछ ऐसे जरूरी फीचर्स के बारे में बताने जा रहे है, जिनका नया मोबाइल लेते वक्त ख्याल रखना चाहिए.
नया मोबाइल लेने के लिए टिप्स
1/5

मोबाइल में सबसे जरूरी चीज में से एक होती है इसकी बैटरी. अगर बैटरी कम पावर की होगी, तो आपको बार-बार मोबाइल चार्ज करना पड़ेगा. इसलिए मोबाइल लेते समय कम से कम 5000 mAh की बैटरी वाला फोन ही खरीदें.
2/5

आजकल मोबाइल फ़ोन का प्रयोग काल मैसेज से कहीं अधिक होने लगा है. जिसके कारण जल्दी हैंग होने लगता है. इसलिए आपको नया मोबाइल खरीदते वक्त कम से कम 90 से लेकर 120 hz रिफ्रेश रेट तक का फ़ोन जरूर खरीदें. ताकि आपको हैंग होने की समस्या का सामना न करना पड़े.
3/5

अब सेल्फी और फोटो का हर कोई शौकीन है. आप भी होंगे. इसलिए नया फ़ोन लेते वक्त कम से कम 50 मेगापिक्सल कैमरे वाला मोबाइल ही खरीदें. ताकि आपको फोटो क्लिक करते वक्त बेस्ट क्वालिटी की फोटो मिल सके.
4/5

नया स्मार्टफोन लेते वक्त स्क्रीन का विशेष खयाल रखें और एमोलेड डिस्प्ले वाला ही मोबाइल खरीदें. इसमें आपको कलर कॉम्बिनेशन तो अच्छा मिलता ही है, साथ ही मोबाइल का ज्यादा प्रयोग करने पर भी आपकी आंखों पर ज्यादा असर नहीं पड़ता.
5/5

अब अमूमन हर फोने में फिंगर टच की सुविधा मौजूद है. लेकिन अभी भी काफी मोबाइल में ये सुविधा बैक साइड में आती है. कोशिश करें कि स्क्रीन फिंगर टच वाला फोन खरीदें. फ्रंट फिंगर टच यूज करना काफी आसान होता है.
Published at : 06 Dec 2022 05:21 PM (IST)
और देखें























