एक्सप्लोरर
दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में शुमार हैं ये हैंडसेट, हजारों-लाखों नहीं करोड़ों में है कीमत
आप अगर दुनिया में सबसे महंगे स्मार्टफोन की कीमत को लेकर सोचते हैं कि यह लाख-दो लाख रुपये के हो सकते हैं. तो ऐसा नहीं है. सबसे महंगे स्मार्टफोन (most expensive smartphones) करोड़ों रुपये में आते हैं.
यह स्मार्टफोन बेहद खास तरीके से बने होते हैं.
1/6

Falcon Supernova iPhone 6 Pink Diamond दुनिया का सबसे महंगा स्मार्टफोन है. edudwar.com की खबर के मुताबिक, इसकी कीमत 48.5 मिलियन डॉलर है.
2/6

Gold Plated iPhone 4s Elite भी दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन की कैटेगरी में आता है. गोल्डमेन नेविगेशन में सिंगल 8.6ct डायमंड सेट लगा है. यह दुनिया का दूसरा सबसे महंगा फोन है. इसकी कीमत 9.4 मिलियन डॉलर है.
3/6

आईफोन 4 का डायमंड रोज एडिशन (Diamond Rose Edition of the iPhone 4) की कीमत 8 मिलियन डॉलर है. इसके बैक में कस्टमाइज लोगो पर डायमंड लगा है. नेविगेशन में सिंगल कट 7.4 कैरेट डायमंड को प्लेटिनम सपोर्ट करता है.
4/6

गोल्ड स्ट्राइकर आईफोन 3 जीएस (Gold striker iphone 3GS) 3.2 मिलियन डॉलर है. इस स्मार्टफोन के डिवाइश नेविगेशन की में 7.1 कैरेट डायमंड इस्तेमाल हुआ है. इस फोन को बनाने में 10 महीने लगे थे.
5/6

दुनिया के सबसे महंगे स्मार्टफोन में iPhone 3G king button भी एक बडा नाम है. इसकी कीमत 2.4 मिलियन डॉलर है. इस फोन के किनारे-किनारे 138 ब्रिलिएंट कट डायमंड व्हाइट-गोल्ड लाइन लगा है. इस स्मार्टफोन को ऑस्ट्रियन ज्वेलर पीटर एलिशन ने किया था.
6/6

Goldvish Le Million स्मार्टफोन भी दुनिया के सबसे महंगे फोन की कैटेगरी में है. इसकी कीमत 1.45 मिलियम डॉलर के करीब है. यह फोन चार कलर-गोल्ड, येलो, व्हाइट और रोज में उपलब्ध है. फोन में एमएमएस, एसएमएस, ई-मेल के लिए टेक्सटिंग और चैटिंग को सपोर्ट करता है.
Published at : 17 Jun 2023 03:13 PM (IST)
और देखें























