एक्सप्लोरर
खरीदना है सेकेंड हैंड iPhone तो इन बातों का रखें ख्याल नहीं तो उठा लाएंगे नकली फोन, जानें कैसे करें पहचान
Second Hand iPhone: त्यौहारों के मौसम में सेकंड हैंड iPhone खरीदने का क्रेज़ काफी बढ़ जाता है लेकिन इसी समय धोखाधड़ी का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है.
त्यौहारों के मौसम में सेकंड हैंड iPhone खरीदने का क्रेज़ काफी बढ़ जाता है लेकिन इसी समय धोखाधड़ी का खतरा भी सबसे ज्यादा रहता है. मार्केट और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर नकली iPhones की भरमार है जो दिखने में असली जैसे लगते हैं. ऐसे में कई लोग बिना जांच-पड़ताल किए फोन खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं. इसलिए अगर आप सेकंड हैंड iPhone लेने का सोच रहे हैं तो सबसे पहले उसकी असलियत परखना बेहद जरूरी है.
1/5

असली iPhone को पहचानने का सबसे भरोसेमंद तरीका उसके सीरियल नंबर और IMEI से होता है. हर असली iPhone का एक यूनिक आईडी होती है जिसे Settings में जाकर या *#06# डायल करके आसानी से चेक किया जा सकता है. इन नंबरों को बॉक्स और सिम ट्रे पर दिए गए नंबर से मिलाकर देखें अगर सब कुछ मैच करता है तो फोन असली है. इसके अलावा Apple की वेबसाइट पर सीरियल नंबर डालकर भी मॉडल और वारंटी की जानकारी ली जा सकती है.
2/5

सिर्फ नंबर ही नहीं, iPhone की बिल्ड क्वालिटी भी उसकी असलियत का बड़ा सबूत देती है. असली iPhone हाथ में पकड़ते ही मजबूत और प्रीमियम लगता है उसके बटन आसानी से दबते हैं और पीछे लगा Apple का लोगो बेहद साफ और परफेक्ट जगह पर होता है. नकली iPhones में अक्सर वजन, डिस्प्ले क्वालिटी, किनारों की फिनिशिंग और लोगो की पोज़िशन में गड़बड़ियां मिल जाती हैं.
3/5

इसके साथ ही सॉफ्टवेयर भी बड़ी पहचान है. असली iPhone हमेशा iOS पर चलता है और “Hey Siri” कमांड पर Siri तुरंत एक्टिव हो जाती है. जबकि नकली फोन में ज्यादातर Android सिस्टम को iOS जैसा दिखाने की कोशिश की जाती है जहां अपडेट्स और फीचर्स सही तरीके से काम नहीं करते.
4/5

अगर आपने नया iPhone लिया है तो उसकी पैकेजिंग और एक्सेसरीज पर भी गौर करें. Apple का बॉक्स हमेशा क्वालिटी प्रिंट और मजबूत पैकिंग वाला होता है. वहीं नकली फोन के साथ आने वाला बॉक्स और चार्जिंग एक्सेसरीज अक्सर सस्ते और घटिया क्वालिटी के लगते हैं.
5/5

फिर भी अगर संदेह बना रहे तो सबसे सुरक्षित तरीका है कि फोन को सीधे Apple सर्विस सेंटर ले जाया जाए. वहां एक्सपर्ट्स कुछ ही मिनटों में साफ कर देंगे कि आपका iPhone असली है या नकली.
Published at : 31 Aug 2025 10:14 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
स्पोर्ट्स























