एक्सप्लोरर
क्या फास्ट चार्जिंग बन रही है आपके फोन की बैटरी की दुश्मन? जल्दबाजी में हर कोई कर रहा ये गलती
Fast Charging: आज के समय में जब हर किसी को जल्दी में काम निपटाना होता है तो फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन यूज़र्स की पहली पसंद बन चुकी है.
आज के समय में जब हर किसी को जल्दी में काम निपटाना होता है तो फास्ट चार्जिंग स्मार्टफोन यूज़र्स की पहली पसंद बन चुकी है. अब जब लोग नया फोन या चार्जर खरीदते हैं तो सबसे पहले यही देखते हैं कि उसमें कितनी वॉट की फास्ट चार्जिंग है. पहले 30 वॉट की चार्जिंग स्पीड को तेज माना जाता था लेकिन अब 100 वॉट या उससे ज्यादा की फास्ट चार्जिंग आम हो गई है. हर कोई चाहता है कि उसका फोन मिनटों में चार्ज हो जाए ताकि वक्त की बचत हो सके. मगर इस तेजी के चक्कर में एक सवाल ज़रूर उठता है क्या फास्ट चार्जिंग हमारी बैटरी को नुकसान पहुंचाती है?
1/6

टेक वेबसाइट PCMag की एक रिपोर्ट के अनुसार, हर बार जब आप फोन को चार्ज करते हैं तो उसकी बैटरी का एक “चार्ज साइकिल” पूरा होता है. यही साइकिल धीरे-धीरे बैटरी की क्षमता को कम करने लगती है. इसका सबसे बड़ा कारण होता है बैटरी के अंदर मौजूद इलेक्ट्रोलाइट सॉल्यूशन. समय के साथ इसमें मौजूद नमक जमने लगते हैं जिससे ऊर्जा संचरण (ion flow) बाधित होता है.
2/6

जब आप फोन को तेज चार्जर से चार्ज करते हैं तो यह प्रक्रिया और तेजी से होती है. तेज चार्जिंग के दौरान बैटरी पर एक साथ ज़्यादा वोल्टेज पड़ता है जिससे उसकी आंतरिक संरचना (internal structure) कमजोर पड़ सकती है.
Published at : 21 Oct 2025 12:58 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
बॉलीवुड

























