एक्सप्लोरर
फोन उठा लेकिन किसी ने कुछ नहीं बोला? यहीं से शुरू होता है नया स्कैम! एक गलती और आप बन सकते हैं शिकार, जानें कैसे हो रही ठगी
Cyber Fraud: अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आए और आप उठाएं लेकिन उधर से कोई आवाज न सुनाई दे तो इसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें.
अगर आपके फोन पर किसी अनजान नंबर से कॉल आए और आप उठाएं लेकिन उधर से कोई आवाज न सुनाई दे तो इसे हल्के में लेने की गलती बिल्कुल न करें. हाल के दिनों में ऐसे साइलेंट कॉल्स की संख्या तेजी से बढ़ी है और कई लोगों ने इसकी शिकायत भी की है. देखने में यह किसी नेटवर्क या तकनीकी समस्या जैसा लग सकता है लेकिन असल में यह साइबर ठगी का एक नया और चालाक तरीका हो सकता है.
1/5

डेटा चोरी और ऑनलाइन फ्रॉड के बढ़ते मामलों के बीच अब डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने भी इस पर अलर्ट जारी किया है. विभाग के मुताबिक, ऐसी कॉल्स का मकसद सिर्फ परेशान करना नहीं होता बल्कि स्कैमर्स इसके जरिए अहम जानकारी जुटाने की कोशिश करते हैं.
2/5

डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साफ किया है कि साइलेंट कॉल्स के जरिए ठग यह जांचते हैं कि आपका मोबाइल नंबर चालू है या नहीं. जैसे ही आप कॉल उठाते हैं, उन्हें कन्फर्म हो जाता है कि नंबर एक्टिव है और आगे चलकर उसी नंबर को ठगी, स्पैम या फर्जी कॉल्स के लिए टारगेट किया जा सकता है.
Published at : 22 Dec 2025 03:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
विश्व
क्रिकेट

























