एक्सप्लोरर
Cab Ride Record: अब रात के समय भी कैब में कर सकते हैं टेंशन फ्री सफर! ऐप में करें ये सेटिंग
How to Ride Safely in Cab: अगर आप रात के समय कैब में सफर कर रहे हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. इसके अलावा, कैब वाले ऐप में ये सेटिंग कर लेंगे तो टेंशन फ्री राइड भी कर पाएंगे.
कैब में कर सकते हैं टेंशन फ्री सफर
1/6

रात के समय कैब से सफर करने में हमेशा डर बना रहता है. अगर रात के समय अकेले कैब में सफर करते हैं टेंशन काफी बढ़ जाती है. लेकिन अब चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपको एक ऐसी सेटिंग के बारे में बताएंगे, जिससे आपको रात के समय कैब में सफर करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
2/6

उबर का ऑडियो रिकॉर्डिंग फीचर कंपनी ने पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिए बनाया है. इस फीचर से पैसेंजर्स बिना डरे आराम से सफर कर सकते हैं. आप ऐप के अंदर जाकर राइड का ऑडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं.
3/6

उबर राइड शुरू करते ही आपको राइट कॉर्नर में ब्लू आइकन दिखाई देगा. इस ऑइकन पर क्लिक करें. आइकन पर क्लिक करने के बाद ऑडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखेगा. इसे ऑन कर दें. इसके बाद पूरी राइड की ऑडियो रिकॉर्ड होती रहेगी. यानी कि आपकी और ड्राइवर की बातचीत, आसपास की आवाज भी रिकॉर्ड होगा.
4/6

इसके बाद कॉन्टेक्ट सेलेक्ट करें और आपकी ट्रिप की लोकेशन और सुब कुछ शो करेगा. अगर आपको कुछ भी गलत महसूस होता है तो नीचे 100 नंबर भी शो होता है, जिसपर आप तुरंत फोन कर सकते हैं.
5/6

कैब में बैठने से पहले इस चीज का भी ध्यान रखें कि ड्राइवर प्रोफाइल फोटो से अलग ना हो. इसके अलावा, उसका कॉन्टेक्ट नंबर भी सेम हो. अगर आपको कुछ गलत लगता है तो आप कैब में बैठने से इनकार कर सकते हैं.
6/6

वहीं, कैब में बैठते ही अपनी लाइव लोकेशन किसी और के साथ जरूर शेयर करें. इससे किसी ना किसी को पता चलना चाहिए कि आप कहां जा रहे हैं.
Published at : 15 Aug 2024 11:14 AM (IST)
और देखें

























