एक्सप्लोरर
AC चलाने के इस तरीके को जिसने भी आजमाया, उसका बिजली बिल कम आया
AC Caring Tips : बहुत कम लोगों को एसी को इस्तेमाल करने का सही तरीका मालूम होता है. अगर एसी को सही तरीके से चलाया जाता है, तो महीने का बिजली बिल काफी कम आ सकता है. आइए तरीका जानते हैं.
एसी
1/5

एक्सपीरिएंट की गई कई रिपोर्ट खुलासा करती हैं कि अगर आप एयर कंडीशनर को एक ही टेंपरेचर पर रखते हैं तो इससे बिजली के बिल को कम किया जा सकता है. दरअसल, एक टेंपरेचर पर रखने पर एयर कंडीशनर को कम मेहनत करनी पड़ती है. कहा जाता है कि एक डिग्री से करीब 6 फीसदी बिजली का बिल बढ़ता है.
2/5

जब ज्यादा गर्मी लगती है तो कई लोग तापमान को एकदम कम कर 18 डिग्री पर पहुंचा देते हैं. फिर अपने अनुसार इसे कम या ज्यादा करते रहते हैं. आपको कोशिश करनी चाहिए कि तापमान 18 की जगह 24 पर रखें. इससे धीरे धीरे आपका कमरा ठंडा होगा और बिल भी कम आयेगा.
3/5

अगर आप किसी रूम में एसी का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कोशिश करें कि उस कमरे में फ्रिज आदि न रखा हो. दरअसल, इससे गर्मी बढ़ती है. इससे रूम को ठंडा होने में वक्त लगता है या फिर कम तापमान पर एसी चलाना पड़ता है.
4/5

कई लोग रात में AC चलाते हैं और सुबह 4-5 बजे के आसपास मौसम ठंडा होने पर नींद में एसी को बंद नहीं कर पाते हैं. इससे बिजली का बिल बढ़ता है. इसके सॉल्यूशन के तौर पर आप टाइमर का इस्तेमाल करें. इससे कुछ घंटे बाद एयर कंडीशनर खुद ही बंद हो जाएगा.
5/5

अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी का बिजली बिल कम आए तो हम आपको कहेंगे कि आप थोड़ी समय के लिए एसी चलाकर पंखा चला लें. इससे रूम में ठंडक बनी रहेगी.
Published at : 30 Apr 2023 12:26 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
क्रिकेट























