एक्सप्लोरर
फ्रिज कर रहा परेशान करने वाला शोर, तो ये तरीका समस्या दूर कर देगा
कई बार फ्रिज कटकट की आवाज करने लगता है. अगर आपका फ्रिज भी ऐसी आवाज कर रहे है तो आप यहां बताई गई टिप्स से इस समस्या को दूर कर सकते हैं.
रेफ़्रिजरेटर
1/5

फ्रिज का इस्तेमाल आज के समय में लगभग हर कोई कर रहा है. फ्रिज हमारा भोजन को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है. अब है तो यह एक इलेक्ट्रिक एप्लायंस ही, तो जाहिर सी बात है इसमें खराबी भी आयेगी. कई बार यह खराबी सुनने में आती है कि फ्रिज अजीब-सी आवाज कर रहा है. यह आवाज कुछ मिनटों में आती रहती है. अगर आपका फ्रिज भी इस तरह की आवाज कर रहा है, तो इस खबर में हम बताने जा रहे हैं कि आप अपने फ्रिज को कैसे ठीक कर सकते हैं?
2/5

किसी समस्या के समाधान से पहले समस्या को अच्छे से जानना जरूरी है. ऐसे ही, पहले आपको यह पता होना चाहिए कि आपका फ्रिज आवाज कर क्यों रहा है? दरअसल, फ्रिज एक इलेक्ट्रिक एप्लायंस है. ऐसे में कई बार वोल्टेज ठीक ना होने की वजह से फ्रिज का कंप्रेसर चालू नहीं हो पता है. इस वजह से भी फ्रिज आवाज करने लगता है. बार-बार बिजली जाने की वजह से भी आवाज की दिक्कत हो सकती है.
Published at : 31 Mar 2023 08:39 PM (IST)
और देखें























