एक्सप्लोरर
अगर नया फोन कर रहा है लेट प्रोसेस तो एक बार कर लें ये काम, नए जैसी हो जायेगी स्पीड
आपका स्मार्टफोन महंगे से महंगा क्यों न हो, यूज करने पर कभी न कभी दिक्कत करने ही लगता है. इस परेशानी से बचने का एक छोटा सा सोल्यूशन है, जो जादू की तरह काम आता है.
स्मार्टफोन रिस्टार्ट करने के फायदे
1/5

आईटी डिपार्टमेंट या प्रोफेशनल्स से आपने सुना होगा कि एक बार फोन/टैबलेट/पीसी को ऑफ कर के ऑन कर लें. असल मे, फोन को रेगुलर रिस्टार्ट करने से आप कई तरह की दिक्कतों को फोन मे पैदा होने से रोक सकते हैं और ये बहुत आसान भी है.
2/5

फोन को रिस्टार्ट करने से डाउनलोड हुए सॉफ्टवेयर के अपडेट भी इंस्टॉल होने लग जाते हैं. रिस्टार्ट करने से नेटवर्क की दिक्कतें दूर हो जाती है.
3/5

फोन को रीस्टार्ट करने के बाद ये एक तरह से प्रोसेस डिवाइस की मेमोरी को क्लियर कर देता है. किसी भी खराबी करने वाले ऐप को बंद कर देता है, और फोन को फ्रेश तरीके से ओपन कर देता है. इसके अलावा फोन रिस्टार्ट होने के बाद बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और मेमोरी मैनेजमेंट में भी मदद करता है.
4/5

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फोन को एक वीक में कम से कम तीन बार रीस्टार्ट करना बेहद जरूरी है. इसके अतिरिक्त एंड्रॉयड फोन की एक बड़ी कंपनी सैमसंग (samsung) अपने Galaxy phone को रोज रीस्टार्ट करने की सलाह देती है.
5/5

एंड्रॉयड स्मार्टफोन में रीस्टार्ट का ऑप्शन पावर बटन को लोंग प्रेस करने पर आ जाता है. इसके अलावा कुछ एंड्रॉयड फोन में ऑटोमेटिक रिबूट को शेड्यूल करने का ऑप्शन भी आता है. जिसमें आप Restart When Needed के टॉगल को ऑन करके सेट कर सकते है. रिस्टार्ट तब ही होगा जब आप फोन को यूज नहीं कर रहे होंगे.
Published at : 31 May 2023 09:23 AM (IST)
और देखें

























