एक्सप्लोरर
Tech tips: AI की मदद से फोटो कैसे बना सकते हैं वो जानिए, एकदम आसान है पूरा खेल
How to create AI images: की चर्चा हर तरफ है. इसकी मदद से कई काम किए जा रहे हैं. आज हम आपको बतांएगे कि कैसे AI इमेज डेवलप कर सकते हैं.
AI इमेज कैसे बनाएं
1/5

माइक्रोसॉफ्ट ने अपने बिंग ब्राउजर में OpenAI के DALL-E इमेज जनरेटर को इंटीग्रेट किया है. इसकी मदद से आप AI इमेज कुछ ही सेकंड्स में तैयार कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे आप ये कर सकते हैं.
2/5

सबसे पहले आपको माइक्रोसॉफ्ट एज ब्राउजर में जाकर बिंग इमेज जनरेटर को सर्च करना होगा. आप चाहें तो ये काम लैपटॉप के साइडबार में दिख रहे बिंग चैट आइकॉन से भी कर सकते हैं. सर्च करने के बाद आपको bing.com/images/create वेबसाइट पर जाना है.
3/5

जो लोग पहली बार वेबसाइट को विजिट कर रहे हैं उन्हें पहले अपना माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट बनाना होगा या एक्सिस्टिंग माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन करना होगा. लॉगिन होने के बाद आपके सामने इस तरह का इंटरफेस आएगा.
4/5

अब सर्च बॉक्स में अपनी क्वेरी डालें जैसे- सड़को पर भागता हुआ कुत्ता, Dog Running On Street. कुछ ही सेकंड्स में आपके सामने रिजल्ट आ जाएगा. इस तरह आप किसी भी तस्वीर को AI की मदद से जनरेट कर सकते हैं.
5/5

अच्छी बात ये है कि आप इमेज को अपने हिसाब से माइक्रोसॉफ्ट डिज़ाइनर टूल की मदद से कस्टमाइज भी कर सकते हैं. साथ ही इमेज को डाउनलोड और शेयर भी आसनी से किया जा सकता है. ध्यान दें, कुछ कंटेंट को आप इमेज के रूप में डेवलप नहीं कर पाएंगे, खासकर जो एक्सप्लिसिट हो या नियम के खिलाफ हो.
Published at : 02 Jul 2023 10:42 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
























