एक्सप्लोरर
Google पर आपने कभी ये 3 वर्ड सर्च किए? आपको ये सब देखने को मिलेगा
गूगल सर्च का इस्तेमाल आपने अब तक अलग-अलग कामों के लिए किया होगा. आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले हैं जो आपने आज से पहले कभी गूगल पर सर्च नहीं किया होगा.
गूगल टिप्स एंड ट्रिक्स
1/5

गूगल सर्च इंजन का मार्केट शेयर 65% से ज्यादा है. हम सभी इसी का इस्तेमाल कुछ भी सर्च करने के लिए करते हैं. आपने अब तक कई तरह के सब्जेक्ट, टॉपिक, गेम, आदि चीजें इस सर्च इंजन पर सर्च की होंगी. लेकिन हम आपको 3 ऐसे यूनिक बाते बता रहे हैं जो आपने शायद ही पहले गूगल पर कभी सर्च की होंगी. पहला है- गूगल ग्रेविटी, दूसरा स्केल ऑफ द यूनिवर्स , तीसरा है जूम क्विट.
2/5

Google Gravity: अगर आप गूगल पर ये 2 वर्ड सर्च करेंगे तो आपको गूगल पर सब कुछ नीचे गिरते हुए दिखाई देगा. ऐसा लगेगा जैसे सारी ग्रेविटी गूगल पर आ गई है. इसे mr doob नाम के व्यक्ति ने 2009 में डिजाइन किया था.
Published at : 09 Dec 2023 08:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट
























