एक्सप्लोरर
Google ने 331 खतरनाक ऐप्स को Play Store से हटाया! कहीं आपके फोन में भी तो नहीं हैं ये Apps
Google: साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender के रिसर्चर्स ने Google Play Store पर मौजूद 331 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया जो Vapor Operation नामक एक बड़े फ़्रॉड अभियान का हिस्सा थे.
साइबर सिक्योरिटी कंपनी Bitdefender के रिसर्चर्स ने Google Play Store पर मौजूद 331 खतरनाक ऐप्स का पता लगाया जो Vapor Operation नामक एक बड़े फ़्रॉड अभियान का हिस्सा थे. ये ऐप्स एड फ्रॉड और फिशिंग के जरिए यूज़र्स की निजी जानकारी चुरा रहे थे. चौंकाने वाली बात यह है कि इन ऐप्स को 60 मिलियन से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया था और इन्होंने Android 13 की सिक्योरिटी को भी बायपास कर लिया था.
1/7

Google ने इन खतरनाक ऐप्स को अपने Play Store से हटा दिया है. हालांकि, Bitdefender की रिपोर्ट के अनुसार, शोध के अंत तक 15 ऐप्स अब भी उपलब्ध थे. Vapor Operation एक साइबर अपराधियों द्वारा चलाया गया धोखाधड़ी अभियान है. शुरुआत में, इसमें 180 ऐप्स शामिल थे, जो हर दिन 200 मिलियन फर्जी विज्ञापन अनुरोध उत्पन्न कर रहे थे.
2/7

अब यह संख्या 331 ऐप्स तक पहुंच गई है, जो Health Trackers, QR Scanners, Notes Apps, और Battery Optimizers जैसी कैटेगरी में फैले हुए हैं. इन ऐप्स में AquaTracker, ClickSave Downloader, और Scan Hawk शामिल हैं जिन्हें 1 मिलियन से अधिक डाउनलोड किया गया है.
Published at : 23 Mar 2025 10:53 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
क्रिकेट
बॉलीवुड























