एक्सप्लोरर
अब Harry Potter संग लीजिए सेल्फी! AI की मदद से पूरी होगी इच्छा, जानिए कैसे बनेगी फोटो
Gemini Nano Banana Trend: Google का Gemini 2.5 Flash मॉडल जिसे सोशल मीडिया पर Nano Banana नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों काफी चर्चा में है.
Google का Gemini 2.5 Flash मॉडल जिसे सोशल मीडिया पर Nano Banana नाम से भी जाना जाता है, इन दिनों काफी चर्चा में है. यह एडवांस्ड इमेज जनरेटर और एडिटर नैचुरल भाषा के प्रॉम्प्ट्स की मदद से जटिल से जटिल फोटो एडिटिंग को बेहद आसान बना देता है. इसकी लोकप्रियता इतनी तेजी से बढ़ी है कि लोग इसे न सिर्फ 3D मॉडल्स को पुराने बॉलीवुड स्टाइल पोर्ट्रेट में बदलने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं बल्कि अब अपने फेवरेट Harry Potter कैरेक्टर्स के साथ जादुई सेल्फी बनाने में भी खूब मज़ा ले रहे हैं.
1/6

खास बात यह है कि Gemini का यह फीचर इस्तेमाल करने में भी बेहद आसान है. इसके लिए बस आपको Gemini ऐप या वेबसाइट खोलकर Nano Banana आइकन पर टैप करना होता है और अपनी पसंद की इमेज अपलोड करनी होती है. अगर आप सेल्फी अपलोड करते हैं तो रिज़ल्ट और भी शानदार आता है. इसके बाद आप अपना प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं या पहले से तय प्रॉम्प्ट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कुछ ही सेकंड्स में आपकी फोटो बदलकर आपके सामने आ जाएगी. यदि रिज़ल्ट मनचाहा न लगे तो आप Gemini को दोबारा एडिट करने के लिए कह सकते हैं या अपने प्रॉम्प्ट को एडजस्ट कर सकते हैं.
2/6

इसी ट्रेंड में लोग हर्माइनी, ड्रेको मैल्फॉय, लूना लवगुड, हैग्रिड और रॉन वीस्ली जैसे कैरेक्टर्स के साथ वर्चुअल पोट्रेट बना रहे हैं. इन फोटोज़ को Polaroid स्टाइल में थोड़ा विंटेज टच देकर ऐसा बनाया जाता है जैसे किसी पुराने कैमरे से फ्लैश मारकर कैप्चर की गई हों. हर कैरेक्टर की पहचान उनके लुक, हेयरस्टाइल और एक्सप्रेशन्स से बिल्कुल असली लगती है.
Published at : 28 Sep 2025 09:20 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
क्रिकेट























