एक्सप्लोरर
Elon Musk खुद को घोड़े, शेरवानी और कुर्ते में देख हुए खुश, ट्वीट कर दिया मजेदार रिएक्शन
Elon Musk: AI की मदद से दुनिया के दूसरे अबसे अमीर आदमी, एलन मस्क की कुछ तस्वीरें इंडियन वेडिंग लुक में तैयार की गई थी जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है.
एलन मस्क का इंडियन वेडिंग लुक
1/4

इन तस्वीरों को मूल रूप से इंस्टाग्राम पर रोलिंग कैनवास प्रेजेंटेशन के पेज से शेयर किया गया था. तस्वीरों में मस्क घोड़े में बैठे, शेरवानी और कुर्ते पहने हुए देख रहे हैं. इन तस्वीरों में से एक तस्वीर को Doge Designer नाम के ट्विटर हैंडल से शेयर किया गया था जिसपर एलन मस्क ने अपना मजेदार रिएक्शन दिया है.
2/4

एलन मस्क खुद को इंडियन अटायर में देखकर खुश हो उठे और उन्होंने ट्वीट कर लिखा 'i love it'. ऐसा पहली बार नहीं है जब दुनिया के रईस आदमियों की AI से तस्वीर बनाई गई हो. इससे पहले भी सोशल मीडिया पर कई बार ऐसी तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं जो अरबपतियों को दूसरे भेष में दिखा रही थी.
3/4

बता दें, एलन मस्क दुनिया के सबसे रईस आदमी हैं. उनकी नेटवर्थ ब्लूमबर्ग के मुताबिक, 199 बिलियन डॉलर से ज्यादा है. दूसरे स्थान पर Bernard Arnault हैं जिनकी नेटवर्थ 191 बिलियन डॉलर है.
4/4

एलन मस्क ने कुछ समय पहले ही ट्विटर के सीईओ पद को छोड़ चुके है. उन्होंने इस पद को फार्मर NBC यूनिवर्सल एडवरटाइजिंग चीफ लिंडा याकरिनो को सौंपा है. मस्क अब ट्विटर में प्रोडक्ट डिजाइनिंग से जुड़ा काम-काज देखते हैं. वे ट्विटर के अलावा टेस्ला और Spacex जैसी बड़ी कंपनियों के मालिक हैं.
Published at : 04 Jun 2023 11:59 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड























