एक्सप्लोरर
1000 रुपये से कम के बजट में ये इयरबड्स हैं धांसू, ऑडियो क्वालिटी और परफॉर्मेंस जबरदस्त
Earbuds under 1000: अगर बजट बहुत कम है और इयरबड्स की चाहत है तो आप इसे पूरी कर सकते हैं. 1000 रुपये से कम में भी मार्केट में तमाम ब्रांड के इयरबड्स उपलब्ध हैं. इनमें ऑडियो का शानदार एक्सपीरियंस होगा.
इयरबड्स
1/5

truke Buds Q1+: ट्रुक ब्रांड ने यह नया इयरबड्स लॉन्च किया है. इसकी कीमत 999 रुपये है. इसे Flipkart और truke.in पर खरीद सकते हैं. इसमें एडवांस्ड 12mm टाइटेनियम स्पीकर ड्राइवर्स लगे हैं. कंपनी का कहना है कि इसकी साउंड क्वालिटी बेहतरीन है. चाहे आप पॉडकास्ट सुनें, म्यूजिक सुनें, सब में एक्सपीरियंस शानदार रहेगा.
2/5

Noise Buds VS104: नॉयज ब्रांड में आप यह इयरबड खरीद सकते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 999 रुपये है. फुल चार्ज में 45 घंटे का प्ले टाइम मिलता है. ईएनसी के साथ क्वाड माइक भी मौजूद है. इसके अलावा, इसमें 13mm ड्राइवर, लो लेटेंसी और कई आकर्षक फीचर मौजूद हैं.
Published at : 01 Sep 2023 03:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























