एक्सप्लोरर
क्या Smartphone सुनता है आपकी बातें? इन तरीकों से फटाफट चल जाएगा पता
Smartphone आज की दुनिया में करीब सभी के हाथों में पहुंच चुका है. यह न सिर्फ हमारे कामों को आसान बनाता है बल्कि हमें हर समय कनेक्टेड भी रखता है.
Smartphone आज की दुनिया में करीब सभी के हाथों में पहुंच चुका है. यह न सिर्फ हमारे कामों को आसान बनाता है बल्कि हमें हर समय कनेक्टेड भी रखता है. लेकिन कई बार ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन हमारी बातें सुन रहा है. आपने किसी प्रोडक्ट या टॉपिक पर बातचीत की हो और कुछ समय बाद उसी से संबंधित विज्ञापन आपको ऑनलाइन देखने को मिल जाए.
1/7

यह संयोग है या स्मार्टफोन हमारी बातें सुनता है? आइए जानते हैं कि यह कैसे संभव है और इसे पता लगाने के कुछ तरीके.
2/7

स्मार्टफोन में Voice Assistant (जैसे Google Assistant, Siri, या Alexa) की सुविधा होती है, जो हमेशा एक्टिव रहती है. ये असिस्टेंट आपकी "ओके गूगल" या "हे सिरी" जैसी कमांड्स को पहचानने के लिए माइक्रोफोन ऑन रखते हैं. कुछ एप्लिकेशन भी आपकी बातचीत या आदतों को ट्रैक कर सकती हैं.
Published at : 21 Jan 2025 07:28 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
टेलीविजन























