एक्सप्लोरर
क्या आप जानते हैं Google का असली मतलब? जानिए क्या है इसकी फुल फॉर्म और कहां से आया ये मशहूर नाम
Google: आज के आधुनिक समय में शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसने गूगल का नाम न सुना हो. गूगल ने लोगों के जीने तक के तरीके को बदल कर रख दिया है.
आज के आधुनिक समय में शायद ही ऐसा कोई इंसान हो जिसने गूगल का नाम न सुना हो. गूगल ने लोगों के जीने तक के तरीके को बदल कर रख दिया है. अब छोटी से छोटी चीज को इंसान गूगल पर सर्च करता है और अपने अनुसार उसके जवाब प्राप्त करता है.
1/5

आज गूगल सिर्फ सर्च इंजन तक सीमित नहीं है बल्कि Gmail, YouTube, Google Maps, Android और AI जैसी तमाम सेवाओं का विशाल नेटवर्क बन चुका है. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि गूगल का असली मतलब क्या है इसका नाम कैसे पड़ा और इसका फुल फॉर्म आखिर है क्या?
2/5

दरअसल, गूगल का नाम एक मजेदार गलती की वजह से पड़ा. इसके संस्थापक लैरी पेज और सर्गेई ब्रिन ने शुरुआत में इसका नाम BackRub रखा था. बाद में जब नए नाम पर चर्चा हुई तो Googol शब्द सामने आया. यह शब्द एक बेहद बड़े नंबर के लिए इस्तेमाल होता है यानी 1 के बाद 100 ज़ीरो. इसे पहली बार 1920 में अमेरिकी गणितज्ञ एडवर्ड कस्नर के भतीजे ने गढ़ा था.
Published at : 28 Sep 2025 12:51 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
क्रिकेट
























