एक्सप्लोरर
माउस में दिया गया स्क्रॉल बटन ये काम भी कर सकता है, इससे बचेगा काफी समय... कई लोग ट्रिक्स से अनजान
कंप्यूटर माउस पर दिया गया गोल बटन को आमतौर पर स्क्रॉल व्हील या स्क्रॉल बटन के नाम से जाना जाता है. इसका इस्तेमाल कई कामों को करने के लिए किया जा सकता है. आइए जानते हैं.

कंप्यूटर माउस
1/5

इस स्क्रॉल बटन का सबसे आम काम किसी डॉक्यूमेंट या वेब पेज को ऊपर और नीचे स्क्रॉल करना है. ऐसा, व्हील को ऊपर या नीचे घुमाकर किया जा सकता है. इस काम के बारे में तो आप भी जानते ही होंगे.
2/5

इसके अलावा, अगर आप स्क्रॉल बटन को किसी लिंक के ऊपर ले जाकर प्रेस करते हैं तो वह लिंक एक नई टैब में खुल जाता है. ऐसे में, किसी नई टैब में कोई लिंक ओपन करने के लिए आपको लंबा प्रोसेस करने की जरूरत नहीं है.
3/5

अगर आपके सामने कोई बड़ी डॉक्यूमेंट या स्प्रेडशीट फाइल है और आप स्क्रॉल कर थक चुके हैं तो आप स्क्रॉल बटन को प्रेस करें और कर्सर को हल्का से नीचे की तरफ कर दें. ऐसा करने से आपकी स्क्रीन एक नियमित स्पीड के साथ खुद स्क्रॉल होने लगेगी.
4/5

कुछ एप्लिकेशन में, जैसे इमेज एडिट में व्हील कोCtrl कुंजी को दबाकर स्क्रॉल करने से ज़ूम इन या आउट होता है. इस कमांड का इस्तेमाल आप ब्राउजर में टेक्स्ट को बड़ा करने के लिए भी कर सकते हैं.
5/5

कुछ 3D मॉडलिंग या डिज़ाइन सॉफ़्टवेयर स्क्रॉल बटन को प्रेस करके और ड्रैग करके 3D मॉडल को नेविगेट करने की सहूलियत देते हैं. इसका उपयोग 3D व्यू को घुमाने करने के लिए किया जा सकता है.
Published at : 23 Mar 2023 04:03 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
टेलीविजन
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion