एक्सप्लोरर
ChatGPT ने करवाई शादी, दूसरे स्टेट से आए लोगों को खास अंदाज में कहा थैंक्स
ChatGPT Officiate Wedding: शादी करवाने के लिए अब पंडित या विवाह अधिकारी की जरूरत नहीं है क्योकि लोग चैट जीपीटी की मदद से शादी कर रहे हैं. यानि AI लोगों की शादी करवा रहा है.
चैट जीपीटी ने करवाई शादी
1/4

चैट जीपीटी इस तरह के कारनामे कर रहा है की ये लगातार दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहा है. पढ़ाई-लिखाई हो, डॉक्टर की मदद करनी हो, बीमारी का पता लगाना हो या पेपर पास करना हो, ये चैटबॉट सभी काम कर रहा है.
2/4

अब खबर ये सामने आ रही है कि चैट जीपीटी की मदद से कपल ने शादी की है. People magazine के मुताबिक, AI पॉवर्ड चैटबॉट को कपल के बीच में रखा गया और डेटा के आधार पर उसने दोनों के विवाह की घोषणा की और दूर-दराज से आए मेहमानों को खास अंदाज में थैंक्यू भी कहा.
Published at : 02 Jul 2023 09:08 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
स्पोर्ट्स

























