एक्सप्लोरर
ऑपरेशन सिंदूर के बाद बौखलाया पाकिस्तान! इन जगहों पर कर सकता है साइबर हमला, CERT-In ने जारी की चेतावनी
Cyber Attack: ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को बड़ा झटका दिया है. इसके बाद भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.
ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने पाकिस्तान के आतंकी ढांचों को बड़ा झटका दिया है. इसके बाद भारत भी पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. अब मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान कुछ महत्वपूर्ण भारतीय संस्थानों को साइबर अटैक के ज़रिए निशाना बनाने की कोशिश कर सकता है. इस संभावित खतरे को देखते हुए भारत की साइबर एजेंसी CERT-In ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
1/6

ऑपरेशन सिंदूर के बाद आतंकियों की कमर टूटने से बौखलाया पाकिस्तान अब साइबर अटैक के जरिये भारत को नुकसान पहुंचाने की फिराक में है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने कई बार भारतीय संस्थानों पर साइबर हमले की कोशिशें की हैं हालांकि अधिकतर बार उन्हें मुंह की खानी पड़ी है.
2/6

CERT-In ने बताया कि पाकिस्तान भारतीय बैंकों, सरकारी वेबसाइटों और निजी कंपनियों को टार्गेट कर सकता है. इसीलिए सभी सरकारी और निजी संस्थानों को अलर्ट कर दिया गया है कि वे अपनी साइबर सुरक्षा मजबूत करें ताकि किसी भी संभावित हमले को नाकाम किया जा सके.
Published at : 09 May 2025 12:07 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
जम्मू और कश्मीर
इंडिया
स्पोर्ट्स
























