एक्सप्लोरर
5000 रुपये के अन्दर ये वायरलेस इयरबड्स बन सकते है पसंद, जानें मॉडल कीमत और खूबियां
वायरलेस इयरबड्स (Wireless Earbuds) की दुनिया बड़ी है. अगर आप 5000 रुपये से कम के बजट में इयरबड खरीदना चाहते हैं तो शानदार साउंड क्वालिटी और स्मार्ट फीचर्स वाले कुछ मॉडल हैं जो आप पसंद कर सकते हैं.
इन इयरबड्स में नॉयज कैंसिलेशन, ज्यादा बैटरी बैक अप और ज्यादा रेंज मिलते हैं.
1/5

जेबीएल ब्रांड में आप JBL Tune 230NC TWS इयरबड खरीद सकते हैं. इस बजट में यह शानदार एक्सपीरियंस कराएगा. फ्लिपकार्ट पर फिलहाल इसकी कीमत 4,998 रुपये है. फुल चार्ज में आप इसे 40 घंटे तक प्ले कर सकते हैं. इसमें Bluetooth 5.2 वर्जन, 4 माइक सहित कई शानदार फीचर्स हैं.
2/5

सैमसंग ब्रांड में Samsung Galaxy Buds Live मॉडल आप इस बजट में खरीद सकते हैं. अमेजन पर इसकी कीमत 4,790 रुपये है. इसमें 3 माइक, वॉयस पिकअप यूनिट, फुल चार्ज में 21 घंटे प्ले टाइम सहित कई फीचर्स हैं. इसमें मैक्सिमम ऑपरेटिंग डिस्टेंसिंग 400 मीटर है.
Published at : 18 Jul 2023 02:14 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
बिहार
विश्व
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड























