एक्सप्लोरर
30-32 लीटर में ये माइक्रोवेव ओवन अमेजन-फ्लिपकार्ट की सेल में बिक रहे सस्ते, जानें मॉडल और कीमत
किचन में काम आने वाले अप्लायंसेस के तौर पर 4-5 लोगों के परिवार के लिए माइक्रोवेव ओवन (Microwave Oven) खरीदने का अभी आपके पास बेहतरीन मौका है. अमेजन-फ्लिपकार्ट की सेल में इन पर भारी छूट मिल रहा है.
माइक्रोवेव ओवन
1/5

IFB 30 L Convection Microwave Oven: आईएफबी ब्रांड में 30 लीटर वाला यह माइक्रोवेव ओवन एक बेहतर ऑप्शन है. 23 प्रतिशत के ऑफ के साथ फ्लिपकार्ट पर इसकी (IFB 30 L Convection Microwave Oven (30BRC2, Black) मॉडल की कीमत 14,490 रुपये है. इसका इस्तेमाल ग्रिलिंग, दोबारा गर्म करने, डिफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ-साथ बेकिंग के लिए भी किया जा सकता है.
2/5

LG 32 L Convection Microwave Oven: एलजी ब्रांड का यह ओवन 32 लीटर क्षमता का है. अमेजन पर फिलहाल 29 प्रतिशत के ऑफ पर आप LG 32 L Convection Microwave Oven (MC3286BRUM, Black) मॉडल को 16,990 रुपये में खरीद सकते हैं. इसे ग्रिलिंग, दोबारा गर्म करने, डिफ्रॉस्टिंग और खाना पकाने के साथ-साथ बेकिंग के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
Published at : 06 Aug 2023 05:57 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
मनोरंजन
क्रिकेट

























