एक्सप्लोरर
Best Laptops: गेमिंग, एडिटिंग और दूसरे प्रोफेशनल काम-काज के लिए ये हैं बढ़िया लैपटॉप
Gaming Laptops: स्मार्टफोन और लैपटॉप आज हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. इनके बिना काम काज करना बिल्कुल भी आसान नहीं है.
गेमिंग और एडिटिंग के लिए लैपटॉप में अच्छा ग्राफिक्स कार्ड होना चाहिए
1/6

आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन लैपटॉप के बारे में बताने वाले हैं जिनमें आपको बढ़िया प्रोसेसर, अच्छा रैम सपोर्ट और दमदार बैटरी बैकअप मिलता है. ये लैपटॉप एडिटिंग, गेमिंग और दूसरे प्रोफेशनल काम काजो के लिए बेस्ट हैं. इन लैपटॉप की कीमत 40 से 50,000 रुपये के बीच है. हालांकि इनमें ऑफर भी ग्राहकों को दिया जा रहा है.
2/6

Acer Aspire Vero (AV15-51): इसमें आपको 15.60 इंच की डिस्प्ले मिलती है. ये कोर I5 प्रोसेसर के साथ आता है जिसमें आपको 8GB रैम और 512GB का एसएसडी सपोर्ट मिलता है. इस लैपटॉप को आप अमेजन से उन 49,390 रुपये में खरीद सकते हैं.
3/6

HP Pavilion X360 14-CD0078TU: ये लैपटॉप विंडो 10 के साथ आता है. इसमें आपको 14 इंच की डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप I3 प्रोसेसर, 4GB रैम और 256GB SDD सपोर्ट के साथ आता है. इसे आप फ्लिपकार्ट से 52,490 रुपये में खरीद सकते हैं. ये एक टच सपोर्ट लैपटॉप है जो आसानी से 360 डिग्री में फोल्ड हो जाता है.
4/6

Acer Aspire 5 (A515-56-5): एसर एस्पायर 5 लैपटॉप में आपको 15.0 इंच की डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप में आपको 48 घंटे तक का बैटरी सपोर्ट, 256GB एसएसडी और 8GB रैम मिलती है. इस लैपटॉप को आप अमेजन से 56,500 रुपये में खरीद सकते हैं.
5/6

Dell Inspiron 15 3511: इसमें आपको 15.6 इंच की डिस्प्ले मिलती है. लैपटॉप इंटेल कोर I3 प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें आपको 8GB रैम और एक TB एचडीडी का सपोर्ट मिलता है. लैपटॉप में इंटीग्रेटेड इंटेल ग्रैफिक्स कार्ड और 41 घंटे तक का बैटरी सपोर्ट मिलता है. इसे आप अमेजन से 40,990 रुपये में खरीद सकते हैं.
6/6

कोई भी नया लैपटॉप लेते वक्त ये जरूरी है कि आप अपने जरूरत के हिसाब से उसे खरीदें. यानी अगर आपको एडिटिंग के कामों के लिए नया लैपटॉप चाहिए तो फिर आपको ऐसे लैपटॉप की तरफ जाना चाहिए जिसमें आपको अच्छा ग्राफिक कार्ड और रैम सपोर्ट मिले जबकि अगर आपको सिर्फ सामान्य इंटरनेट और अन्य कामों के लिए लैपटॉप चाहिए तो फिर आपको लैपटॉप में बेसिक स्पेक्स ही देखने चाहिए.
Published at : 13 Apr 2023 07:30 PM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
क्रिकेट
ओटीटी
























