एक्सप्लोरर
AI वाले भूत पुरानी दिल्ली की गलियों में घूम रहे हैं! तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
एक AI आर्टिस्ट प्रतीक अरोरा (@ekpraet) ने पुरानी दिल्ली के पोर्टेट बनाए हैं. उन्होंने पोर्ट्रेट के फोटो को एक यूनीक ट्विस्ट दिया है, जिसकी वजह से फोटोज काफी भूतिया लग रही हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
1/5

इन फोटो को देखकर लग रहा है जैसे पुरानी दिल्ली की गलियों में भूत घूम रहे हैं. आज के समय में एआई. किसी इंसान फोटो को बचपन के रूप में दिखाने से लेकर 80 70 साल की उम्र में दिखाने का काम तक कर रहे हैं. कई तरह के एआई टूल डेवलप हो चुके हैं. इनमें से ही एक टूल की मदद से प्रतीक ने भूतिया तस्वीर क्रिएट की हैं.
2/5

AI आर्टिस्ट प्रतीक अरोरा ने पुरानी दिल्ली के नजारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके पोर्टेट बनाया है. देखने में ये तस्वीरें किसी हॉरर फिल्म के कैरेक्टर जैसे लग रहे हैं.
3/5

प्रतीक अरोड़ा ने अपने AI-जेनरेटेड पोर्ट्रेट्स को ट्विटर पर साझा किया है, जिसमें उन्होंने कैप्शन 'Old Delhi by Night’ वर्जन को लिखा है. उन्होंने 'भूत जैसे' फीचर्स का इस्तेमाल करके अपनी तस्वीरों को नया लुक दिया है.
4/5

प्रतीक अरोरा का कहना है कि वह कुछ साल पहले पुरानी दिल्ली में स्ट्रीट फोटोग्राफी किया करते थे. उन्होंने कहा कि बहुत सी चीजें हमेशा बदलती रहती हैं, लेकिन बहुत कुछ एक जैसा रहता है. प्रतीक अरोरा मुंबई के रहते वाले हैं.
5/5

यूजर प्रतीक की इस सोच की खूब तारीफ कर रहे हैं, क्योंकि प्रतीक की तस्वीरें भूत और भविष्य (टेक्नोलॉजी) को दर्शा रही हैं. इससे पहले भी प्रतीक की कुछ और कलाकृतियां वायरल हो चुकी हैं, जिसमें उन्होंने AI का इस्तेमाल करके यह दिखाया है कि अतीत में दिल्ली के एक परिवार की वेशभूषा कैसी दिखती होगी.
Published at : 27 Feb 2023 06:17 PM (IST)
और देखें

























