एक्सप्लोरर
AI वाले भूत पुरानी दिल्ली की गलियों में घूम रहे हैं! तस्वीरें देख चौंक जाएंगे आप
एक AI आर्टिस्ट प्रतीक अरोरा (@ekpraet) ने पुरानी दिल्ली के पोर्टेट बनाए हैं. उन्होंने पोर्ट्रेट के फोटो को एक यूनीक ट्विस्ट दिया है, जिसकी वजह से फोटोज काफी भूतिया लग रही हैं.
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस
1/5

इन फोटो को देखकर लग रहा है जैसे पुरानी दिल्ली की गलियों में भूत घूम रहे हैं. आज के समय में एआई. किसी इंसान फोटो को बचपन के रूप में दिखाने से लेकर 80 70 साल की उम्र में दिखाने का काम तक कर रहे हैं. कई तरह के एआई टूल डेवलप हो चुके हैं. इनमें से ही एक टूल की मदद से प्रतीक ने भूतिया तस्वीर क्रिएट की हैं.
2/5

AI आर्टिस्ट प्रतीक अरोरा ने पुरानी दिल्ली के नजारों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके पोर्टेट बनाया है. देखने में ये तस्वीरें किसी हॉरर फिल्म के कैरेक्टर जैसे लग रहे हैं.
Published at : 27 Feb 2023 06:17 PM (IST)
और देखें























