एक्सप्लोरर
iPhone 15 सीरीज खरीदने उमड़ी भीड़, दिल्ली-मुंबई स्टोर पर सुबह 3 बजे से लोगों ने लगाई लाइन
Apple iPhone 15 Sale:एप्पल के iPhone 15 सीरीज की सेल आज सुबह 8 बजे से शरू हो गई है. आप नई सीरीज को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से अब खरीद सकते हैं.
iPhone 15 सीरीज खरीदने उमड़ी भीड़
1/6

iPhone का क्रेज लोगों में कितना है, इस बात का आइडिया आप ऐसे लगा सकते हैं कि आज सुबह 3 बजे से ही लोग दिल्ली और मुंबई एप्पल स्टोर के बाहर लाइन में नए iPhone को लेने के लिए खड़े होने लग गए थे. एक शख्स तो ऐसे हैं जो कल यानि गुरूवार शाम 3 बजे से मुंबई के BKC स्टोर के बाहर खड़े थे ताकि वे सबसे पहले iPhone लें पाएं.
2/6

अहमदाबाद के रहने वाले aan ने ANI को बताया कि वे गुरुवार को फ्लाइट लेकर मुंबई पहुंचे और 3 बजे से स्टोर के बाहर खड़े थे. आज सुबह 8 बजते ही उनका इंतजार खत्म हुआ है और उन्होंने iPhone 15 सीरीज खरीदी. आन ने करीब 17 घंटे नए फोन के लिए इंतजार किया.
Published at : 22 Sep 2023 10:15 AM (IST)
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
विश्व
























