एक्सप्लोरर
अनुभव सिंह बस्सी या हर्ष गुजराल! कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें किसके फॉलोवर्स हैं ज्यादा?
Anubhav Singh Bassi vs Harsh Gujral: भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अनुभव सिंह बस्सी और हर्ष गुजराल दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी कला से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.

भारतीय स्टैंड-अप कॉमेडी की दुनिया में अनुभव सिंह बस्सी और हर्ष गुजराल दो ऐसे नाम हैं जिन्होंने अपनी कला से लाखों दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. दोनों ही कॉमेडियन अपनी शानदार परफॉर्मेंस, यूनिक स्टाइल और सोशल मीडिया पर जबरदस्त फैनबेस के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं. लेकिन सवाल उठता है कि इन दोनों में से ज्यादा फेमस कौन है और कौन ज्यादा पैसा कमाता है? चलिए जानते हैं इस दिलचस्प मुकाबले का सच.
1/6

अनुभव सिंह बस्सी का सफर एक वकील से कॉमेडियन बनने तक का है. उनका अंदाज़ बेहद सरल, ज़मीनी और ऑब्जर्वेशनल होता है. उनकी कॉमेडी में कॉलेज लाइफ, दोस्ती, फैमिली और करियर जैसे relatable विषय होते हैं जिससे यूथ उन्हें खूब पसंद करता है. वहीं हर्ष गुजराल की कॉमेडी पंजाबी ठाठ और ठेठ देशी फ्लेवर से भरी होती है. उनका स्टेज प्रेज़ेन्स बहुत ही दमदार है और उनकी डिलीवरी में एक अलग ही ऊर्जा होती है, जो उन्हें लाइव शो में और भी लोकप्रिय बनाती है.
2/6

अब बात करें सोशल मीडिया फॉलोअर्स की तो अनुभव सिंह बस्सी यूट्यूब और इंस्टाग्राम दोनों पर हर्ष से आगे हैं. उनके यूट्यूब चैनल पर 5 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं और इंस्टाग्राम पर भी करीब 3.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
3/6

दूसरी ओर हर्ष गुजराल के यूट्यूब पर लगभग 2.7 मिलियन सब्सक्राइबर्स और इंस्टाग्राम पर लगभग 3.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इससे यह स्पष्ट होता है कि डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अनुभव सिंह बस्सी की पहुंच थोड़ी ज्यादा है.
4/6

लेकिन जब बात कमाई की आती है तो यहां मामला थोड़ा उल्टा हो जाता है. अनुभव सिंह बस्सी यूट्यूब, इंस्टाग्राम और लाइव शोज़ से अच्छी खासी कमाई करते हैं लेकिन हर्ष गुजराल की कमाई इसमें उनसे कहीं ज्यादा मानी जाती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हर्ष एक लाइव शो के लिए 25 से 30 लाख रुपये तक चार्ज करते हैं जो कि अनुभव से कई गुना अधिक है. उनके पास कॉर्पोरेट इवेंट्स और बड़े ब्रांड्स के साथ डील्स भी होती हैं जो उनकी आय को और बढ़ाती हैं. इसके मुकाबले अनुभव बस्सी की शो फीस लगभग 8 लाख रुपये तक होती है.
5/6

हालांकि दोनों की कमाई अलग-अलग स्रोतों से होती है और समय के साथ ये आंकड़े बदल सकते हैं, लेकिन वर्तमान स्थिति में हर्ष गुजराल कुल कमाई के मामले में अनुभव बस्सी से आगे नजर आते हैं. वहीं, फैन फॉलोइंग के मामले में अनुभव थोड़े आगे हैं.
6/6

इसलिए कहा जा सकता है कि जहां अनुभव सिंह बस्सी का डिजिटल डोमिनेशन है, वहीं हर्ष गुजराल की स्टेज पर पकड़ और हाई-प्रोफाइल इवेंट्स उन्हें आर्थिक रूप से ज्यादा मजबूत बनाते हैं. दोनों ही अपने-अपने क्षेत्र में शानदार परफॉर्म कर रहे हैं और यह कहना गलत नहीं होगा कि भारत में स्टैंड-अप कॉमेडी का भविष्य इन जैसे कलाकारों की वजह से ही चमकदार है.
Published at : 02 Jul 2025 12:41 PM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement