एक्सप्लोरर
AI Taking Over Jobs: इस मिडिया कंपनी ने पत्रकारों को कहा गुड बाय...अब AI से हो रहा सारा काम
Gizmodo ने कई पत्रकारों को नौकरी से निकाल दिया है क्योकि अब कंपनी AI का इस्तेमाल लेख को इंग्लिश से स्पेनिश में ट्रांसलेट करने के लिए कर रही है.
AI से हो रहा सारा काम
1/6

AI जब से बाजर में आया है, सभी के मन में उनकी नौकरी जाने का खतरा बना रहता है. विशेषकर ऐसे काम जो रिपेटिटिव हैं, उसमें AI का संकट ज्यादा मंडरा रहा है और लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है.
2/6

Gizmodo नाम की एक मीडिया कंपनी ने कई लेखकों और एडिटर्स को नौकरी से निकाल दिया है. दरअसल, अब कंपनी AI का इस्तेमाल लेख को इंग्लिश से स्पेनिश में ट्रांसलेट करने के लिए कर रही है. पहले ये काम इंसानो द्वारा किया जाता था लेकिन AI के आने के बाद ये काम अब मशीन करने लगी है और लोगों को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ रहा है.
Published at : 10 Sep 2023 10:05 AM (IST)
और देखें

























