एक्सप्लोरर
99% लोगों को नहीं पता AC में Ton का क्या मतलब होता है! जानिए पूरी जानकारी
AC: गर्मी के मौसम में हर घर में एयर कंडीशनर यानी AC की जरूरत महसूस होती है. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हर AC पर 1 Ton, 1.5 Ton या 2 Ton लिखा होता है?
गर्मी के मौसम में हर घर में एयर कंडीशनर यानी AC की जरूरत महसूस होती है. लेकिन क्या आपने कभी ध्यान दिया है कि हर AC पर 1 Ton, 1.5 Ton या 2 Ton लिखा होता है? ज़्यादातर लोग समझते हैं कि इसका मतलब AC के साइज या वज़न से है लेकिन ऐसा नहीं है. असल में Ton AC की कूलिंग क्षमता को दर्शाता है. 99% लोग इस बात से अनजान रहते हैं कि Ton शब्द का AC में क्या असली मतलब है और यह कैसे तय करता है कि कौन-सा AC आपके कमरे के लिए सही रहेगा. आइए जानते हैं पूरी जानकारी सरल शब्दों में.
1/6

AC में Ton का अर्थ ठंडक की क्षमता से है न कि वजन से. दरअसल, यह इस बात का माप है कि AC एक घंटे में कितनी गर्मी को कमरे से बाहर निकाल सकता है. 1 Ton AC का मतलब होता है कि वह एक घंटे में लगभग 12,000 BTU (British Thermal Units) गर्मी निकाल सकता है. BTU एक यूनिट होती है जो यह बताती है कि कितनी ऊर्जा की जरूरत है किसी चीज़ का तापमान घटाने या बढ़ाने में.
2/6

Ton शब्द की शुरुआत पुराने जमाने की बर्फ से ठंडक देने वाली विधि से हुई थी. पहले के समय में जब AC नहीं थे तब बड़े कमरों या थिएटरों में ठंडक के लिए बर्फ के टुकड़े रखे जाते थे. तब वैज्ञानिकों ने यह मापा कि एक टन बर्फ अगर 24 घंटे में पिघलती है तो वह जितनी ठंडक देती है, वही 1 Ton के बराबर है. आज भी इसी मापदंड का इस्तेमाल आधुनिक AC की कूलिंग क्षमता बताने के लिए किया जाता है.
Published at : 02 Nov 2025 11:16 AM (IST)
और देखें
Advertisement
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
बॉलीवुड

























