एक्सप्लोरर
Tips for Selling Old Phone: अपना फोन बेचने से पहले इन बातों का रखें ध्यान, जरा सी लापरवाही से हो सकता है बड़ा नुकसान
प्रतीकात्मक तस्वीर
1/8

लेटेस्ट वर्जन की चाहत में कई लोग जल्दी-जल्दी अपना पुराना फोन बेचकर नया फोन लेते हैं. अगर आप भी ऐसा करते हैं तो आपको थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है.
2/8

अगर आपने जरा सी लापरवाही बरती तो आपका फोन खरीदने वाला आपको कई तरह से नुकसान पहुंचा सकता है. आइए जानते हैं पुराना फोन बोचते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान.
3/8

1. फोन का डेटा स्टोर करके कहीं रख लें और फोन से डिलीट करें– जब भी अपना फोन बेचें तो उसका डेटा कहीं रखकर फोन से खाली कर दें क्योंकि डेटा रहने पर जिसके पास फोन जाएगा वह उसका मिसयूज कर सकता है.
4/8

2. हटा लें माइक्रो एसडी कार्ड– फोन का स्पेस बढ़ाने के लिए कई लोग एसडी कार्ड भी लगाते हैं. फोन बेचते वक्त लोगों का ध्यान इस पर नहीं जाता और वह कार्ड सहित फोन बेच देते हैं. ऐसे में आपका डेटा भी सामने वाले के पास चला जाता है. फोन बेचते वक्त माइक्रो एसडी कार्ड जरूर निकालें.
5/8

3. हर अकाउंट से लॉगआउट कर दें– फोन में हमें जीमेल, फेसबुक, ट्विटर, प्लेस्टोर और कई ऐप पर लॉगिन होता है. फोन बेचते वक्त आप हर तरह के अकाउंट को लॉगआउट जरूर करें.
6/8

4. हिस्ट्री करें डिलीट– फोन को हैंडओवर करने से पहले उसकी हिस्ट्री को डिलीट करना न भूलें. हिस्ट्री में आपको वेब ब्राउजर की हिस्ट्री, कॉल लॉग की हिस्ट्री आदि को डिलिट करना चाहिए.
7/8

5. फोन रीसेट करना न भूलें– ऊपर की सारी चीजें करने के बाद फोन देने से पहले उसे रीसेट करना न भूलें. ऐसा करने से उस फोन में आपसे जुड़ी कोई चीज नहीं रहेगी.
8/8

6. फोन बेचने की डिटेल जरूर रखें– आपको फोन बेचने के दौरान इस बात का ध्यान खास तौर पर रखना चाहिए. कब आपने फोन बेचा, कौन सा मॉडल था, किसको बेचा आदि बातें जरूर लिखकर रख लें. अगर फोन एक्सचेंज कर रहे हैं तो उसका प्रूफ भी रखें. कल को अगर इस फोन से कुछ गलत होता है तो आप इन प्रूफ को दिखाकर बच सकते हैं.
Published at : 09 Nov 2021 08:20 AM (IST)
और देखें

























