एक्सप्लोरर
मैडम तुसॉड्स में सजेगा सनी लियोनी का वैक्स स्टैच्यू, एक्सपर्ट टीम ने लिए सनी के 200 माप और तस्वीरें
1/7

सनी ने आगे कहा, ''साथ ही इस आकर्षण में मैं खुद से मिलने के लिए बेहद उत्साहित हूं और अब मुझे प्रशंसकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है. इस फीगर को इसी साल लगाया जाना है मैडम तुसॉड्स अपनी तरह का अनूठा आकर्षण है और मैं इस सम्मान को हासिल करने पर बेहद खुश हूं.''
2/7

मैडम तुसॉड्स पिछले 150 सालों से अधिक समय से वैक्स के पुतले बनाते आ रहे हैं. अब तक दुनिया भर के ग्लैमर, खैल-कूद, इतिहास और राजनीति से जु़ड़ी कई हस्तियों के वैक्स के पुतले मैडम तुसॉड्स में रखे जा चुके हैं जिसमें अब सनी लियोनी का नाम भी जुड़ चुका है.
Published at :
और देखें
टॉप हेडलाइंस
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
इंडिया
क्रिकेट
























