एक्सप्लोरर
Noida Best Places: वीकेंड बिताने के लिए हैं कंफ्यूज तो Noida की इन बेहतरीन जगहों पर जरूर जाएं, Delhi-NCR में नहीं मिलेगी इनसे परफेक्ट जगह
नोएडा के बेस्ट 5 प्लेस
1/6

नोएडा का नाम सुनते ही जो पहला ख्याल आपके दिमाग मे आता होगा वो है बड़ी कंपनी और आईटी हब, लेकिन क्या आपको पता है नोएडा सिर्फ आईटी हब नही बल्कि यहां वीकेंड बिताने की कई ऐसी जगह है जिनके बारे में पढ़ कर आप खुद को वाह कहने से रोक नही पाएंगे.
2/6

बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट क्या कोई सोच सकता है कि नोएडा के पास अपना फार्मूला रेस कार ड्राइविंग का सर्किट भी है, जो कुल 10 किमी में फैला हुआ है,सबसे बड़ी बात इस सर्किट में कब तक कई कार्यक्रमों और एक्सपो का आयोजन किया जा चुका है, ये सर्किट ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 25 में है. इमेज क्रेडिट- सोशल मीडिया
Published at : 06 Dec 2021 12:03 PM (IST)
और देखें

























