एक्सप्लोरर
UP News: हमीरपुर में पिता ने शादी में बेटी को गिफ्ट दिया बुलडोजर, लोग करने लगे सीएम योगी की चर्चा, देखें तस्वीरें
UP: हमीरपुर की नेहा प्रजापति सिविल सेवा की तैयारी कर रही है. उसके पिता ने उसे शादी के उपहार में बुलडोजर दिया है. इसे लोग सीएम योगी आदित्यनाथ के बुलडोजर से जोड़ कर चर्चा कर रहे हैं.
नेहा प्रजापति (फोटो एनआई)
1/4

उत्तरप्रदेश सरकार का स्टेटस सिंबल चुका बुलडोजर अब गिफ्ट में भी मिलने लगा है. ऐसा ही पहला मामला हमीरपुर से आया है. जो चर्चा का विषय बना हुआ है. यहां एक पिता ने अपनी बेटी को गिफ्ट में बुलडोज़र दिया है.
2/4

हमीरपुर जिले में सुमेरपुर थाना क्षेत्र के देवगांव के रहने वाले विकास ऊर्फ योगेंद्र जो भारतीय नौसेना में कार्यरत है. उनके पिता स्वामीदीन चक्रवर्ती ने अपने बेटे योगेंद्र की शादी इसी इलाके के रहने वाले फौजी परसराम प्रजापति की बेटी नेहा प्रजापति के साथ की है. शादी बीते गुरुवार को "शिव लॉन गार्डन" गेस्ट हाउस में संपन्न हुई, लेकिन जब पिता ने अपनी बेटी को बिदा किया तो गिफ्ट में उसे बुलडोजर भी दिया. पिता द्वारा गिफ्ट में बुलडोजर दिए जाना चर्चा का विषय बना हुआ है.
Published at : 17 Dec 2022 11:44 AM (IST)
और देखें

























