एक्सप्लोरर
Agra News: आगरा का सुहाना मौसम, रिमझिम बारिश की हल्की फुहारें और ताजमल का दीदार- दिखा कुछ ऐसा हसीन नजारा
Agra News: यूपी के आगरा में सोमवार को रिमझिम बारिश से शहर का मौसम बेहद सुहावना नजर आया जो तस्वीरों में भी कैद हो गया है. ताज महल का दीदार करने भारी तादाद में पर्यटक पहुंचे हैं.
आगरा में रिमझिम बारिश के बीच भी ताजमहल का दीदार करने हजारों की संख्या में पहुंचे दर्शकों ने यादगार लम्हों को जिया है. ताजमहल परिसर से आईं तस्वीरें इस बात का साफ सबूत दे रही हैं. रिमझिम बारिश के बीच शहर का माहौल देखने के लिए देखें मनमोहक तस्वीरें.
1/7

सफेद संगमरमर पर गिरती बारिश की बूंदों के बीच ताजमहल की खूबसूरती में और भी चार चांद लगे हुए नजर आए. इस बीच पर्यटक इस पल को हमेशा के लिए अपने कैमरे में यादगार पलों के तौर पर कैद करते हुए नजर आएं हैं.
2/7

तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि महिला पर्यटक खूबसूरत ताजमहल के सामने हाथों को फैलाए दोहरे मजे लूट रही है. एक तरफ ताजमहल पर पड़ती बारिश की बूंदे और दूसरी सुहाना मौसम दोनों ही पर्यटकों के लिए हसीन बन गए हैं.
Published at : 29 Jul 2025 06:26 PM (IST)
और देखें























