एक्सप्लोरर
Delhi-NCR का पहला ऐसा रेस्टोरेंट, जहां रोबोट करते हैं वेटर का काम, देखिए रोबोटिक रेस्टोरेंट की तस्वीरें
नोएडा का रोबोटिक रेस्टोरेंट
1/6

Noida News: नोएडा के सेक्टर 104 में एक ऐसा रेस्टोरेंट खुला है, जो वाकई में तकनीक को दर्शाता है, क्योंकि यs दिखने में तो आम रेस्टोरेंट जैसा ही है लेकिन यहां वेटर का काम इंसान नहीं बल्कि रोबोट कर रहे हैं, ये नोएडा का ही नहीं बल्कि पूरे एनसीआर में पहला ऐसा रेस्टोरेंट है जो रोबोटिक है. रेस्टोरेंट संचालक की मानें तो इसके रोबोटिक होने की वजह से ये काफी चर्चा में बना हुआ है, यही वजह है कि इंसानों की जगह रोबोट्स के हाथ से परोसा हुआ खाना खाने वालों की तादाद बढ़ती जा रही है. नीचे देखिए इसकी खास तस्वीरें.....
2/6

नोएडा के सेक्टर 104 में खुले इस रेस्टोरेंट का नाम द येलो हाउस है. जहां रोबोट आपको वेटर की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फिलहाल रेस्टोरेंट में 2 रोबोट वेटर बने हुए है. इसके साथ ही बाकी समान्य वेटर भी वहां काम कर रहे है. इन रोबोट्स की जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट के मालिक जिशु बंसल बताते है कि, उनकी काफी इच्छा थी की वो एक ऐसा रेस्टोरेंट खोले जिसमें नई तकनीक का इस्तेमाल होता हो.
Published at : 17 May 2022 04:47 PM (IST)
और देखें

























