एक्सप्लोरर
Mari Mata Mandir: बिना प्रतिमा के भक्त करते हैं इस मंदिर में पूजा, क्यों खास है लखनऊ का मरी माता मंदिर ?
Shardiya Navratri 2022: लखनऊ के मरी माता मंदिर में भक्तों की गहरी आस्था है. बता दें कि इस मंदिर में मां की कोई प्रतिमा नहीं लगी फिर भी यहां सुबह-शाम आरती की जाती है.
मरी माता मंदिर, लखनऊ
1/3

Mari Mata Mandir: 26 सितंबर को शरदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. ऐसे में देवी भक्त मां के मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं. इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रसिद्ध देवी मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जहां पर मां की कोई प्रतिमा नहीं लगी फिर भी सुबह-शाम वहां पूजा-अर्चना की जाती है. जी हां हम बात कर रहे हैं यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में स्थित मरी माता मंदिर (Mari Mata Mandir) के मंदिर की. चलिए बताते हैं आपको इस मंदिर रोचक कहानी....
2/3

बता दें कि इस चमत्कारिक मंदिर में जो लोग सच्चे मन में मन्नत मांगते हैं उनकी हर मुराद पूरी होती है. वहीं जिन भक्तों की मुराद पूरी हो जाती है.वो यहां पर आकर घंटी बांधकर जाते हैं. इसलिए इस मंदिर में लाखों घंटियां बंधी हुई है.अगर आप भी इस मंदिर में दर्शन के लिए जाना चाहते हैं तो बता दें कि ये लखनऊ-सुल्तानपुर हाईवे पर अर्जुनगंज के पास बना हुआ है.
Published at : 21 Sep 2022 12:18 PM (IST)
और देखें
























