एक्सप्लोरर
In Pics: छठ पूजा समारोह में सीएम योगी ने लिया हिस्सा, बोले- अंतःकरण शुद्धि के बिना अर्घ्य संभव नहीं
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रविवार को छठ पूजा समारोह में हिस्सा लिया. सीएम योगी ने कहा कि पर्व त्योहार का महत्व ही 'सामूहिकता का दर्शन' है आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती है.
यूपी में श्रद्धालुओं ने दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य
1/8

सीएम योगी ने कहा, 'पर्व और त्योहार का महत्व ही सामूहिकता का दर्शन है, हम सब मिलकर प्रकृति के प्रति, स्वच्छता के प्रति और लोक आस्था के प्रति इस समर्पित भाव के साथ काम कर रहे हैं, उसका एक आदर्श उदाहरण छठ जैसे पर्व होते हैं.
2/8

सीएम योगी ने आगे कहा, 'आस्था व्यक्तिगत विषय नहीं होती. यह पूरे लोक को साथ में लेकर चलने वाला पर्व है. प्रकृति के देवता सूर्य की पूजा की जाती है. बिना सूर्य के दुनिया की कल्पना नहीं की जा सकती
Published at : 30 Oct 2022 10:30 PM (IST)
और देखें
























